newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Trolled: बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा ‘सहवास’ शब्द पर घिरे, ट्विटर पर यूजर्स ने दे दी नसीहत

Trolled: बीजेपी सांसद ने तो अच्छी संगत के महत्व पर जोर दिया था, लेकिन ट्विटर यूजर्स सहवास शब्द को पकड़कर उनसे सवाल करने लगे और नसीहत देने लगे।

rakesh sinha

नई दिल्ली। संघ के विचारक और बीजेपी के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा गुरुवार को अपने एक ट्वीट की वजह से जमकर ट्रोल हुए। राकेश सिन्हा ने इस ट्वीट में “सहवास” शब्द का इस्तेमाल किया था। इसे लेकर ही लोग उनपर सवाल खड़े करने लगे। बीजेपी सांसद ने ट्वीट किया था, ‘अपने से अधिक योग्य के साथ सहवास की प्रवृत्ति बौद्धिक श्रेष्ठता का प्रतीक होता है।’ बीजेपी सांसद ने तो अच्छी संगत के महत्व पर जोर दिया था, लेकिन ट्विटर यूजर्स सहवास शब्द को पकड़कर उनसे सवाल करने लगे और नसीहत देने लगे। कुछ ने कहा कि सांसद को शब्दों का चयन सोच-समझकर और सावधानी से करना चाहिए। वहीं, कुछ ने पूछा कि सहवास शब्द का मतलब आखिर क्या होता है।

हम आपको बताते हैं कि सहवास का मतलब क्या होता है। दरअसल, इस शब्द को सेक्स से जोड़कर आमतौर पर यूज किया जाता है, लेकिन इसका मतलब साथ रहना भी होता है। आम लोगों को इस शब्द के मूल अर्थ का पता नहीं है। इसी वजह से लोग राकेश सिन्हा के ट्वीट पर उनके पीछे पड़ गए।

राकेश पांडेय नाम के यूजर ने लिखा कि यहां सहवास की जगह सानिध्य और उचित शब्द होगा। शब्दों का सही प्रयोग करना चाहिए। जो बात कह रहे हैं वह सही है। जो बौद्धिक हैं उनके साथ सानिध्य करें यह उचित होगा। वहीं मनोज कुमार ने लिखा कि शायद यह ऑटो करेक्ट के कारण हो गया होगा। सुभाष महर्षि ने लिखा कि सहवास शब्द ही उचित है। इसे उचित अर्थ में लेने की जरूरत है।