newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Agra: मुस्लिम बहुल बूथों पर बीजेपी ने जमाया अपना सिक्का, पिछले चुनावों से 4 गुना ज्यादा मिले वोट

Agra: आगरा के केंद्रों में इस बार कमल चार गुना ज्यादा खिला है। मतलब पिछले चुनावों की तुलना में इस बार भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ा है। इसे तीन तलाक रद्द करने का असर भी कहा जा सकता है। पीएम मोदी के इस फैसले का स्वागत मुस्लिम समाज की महिलाओं ने खुले दिल से किया था।

नई दिल्ली। किसान आंदोलन और सीएए विरोध के बावजूद बीजेपी ने 2022 के विधानसभा चुनावों में बड़ी जीत हासिल की। 5 राज्यों में से 4 राज्यों में बहुमत के साथ परचम लहराने वाली बीजेपी आज भी जनता की पहली पसंद बनी हुई है। सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात ये है कि बीजेपी ने इस बार मुस्लिम बहुल सीटों पर अपना सिक्का जमाया है। पिछले चुनावों से ज्यादा इस बार भाजपा ने मुस्लिम बहुल बूथों पर कमल खिलाया है। इस बात का सबूत है आगरा। आगरा के सदरभट्टी, आजम पाड़ा, वजीरपुरा, ताजगंज और मंटोला जैसे कई मतदान केंद्रों पर इस बार बीजेपी कैंडिडेट्स को पहले से ज्यादा वोट मिले हैं।

मुस्लिम बहुल इलाकों में खिला कमल

आगरा के केंद्रों में इस बार कमल चार गुना ज्यादा खिला है। मतलब पिछले चुनावों की तुलना में इस बार भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ा है। इसे तीन तलाक रद्द करने का असर भी कहा जा सकता है। पीएम मोदी के इस फैसले का स्वागत मुस्लिम समाज की महिलाओं ने खुले दिल से किया था। आगरा के अनवरी नीलोफर इंटर कॉलेज, अहमदिया हनीफिया इंटर कॉलेज,मंटोला और ढोली खार में बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ा है। पहले इन क्षेत्रों पर बसपा का दबदबा रहता था लेकिन इस बार यहां बसपा से ज्यादा मुस्लिम लोगों ने बीजेपी को वोट दिया है।

आगरा में बढ़ा बीजेपी का वोट प्रतिशत

अहमदिया हनीफिया के मतदान केंद्र से पहले चुनावों में बीजेपी को 6 बूथों पर मात्र 30 वोट मिले थे लेकिन इस बार वोटों की गिनती 113 तक पहुंच चुकी हैं। वहीं सगीर फातिमा इंटर कॉलेज के चार बूथों से बीजेपी विधायक को केवल 14 वोट ही मिले थे लेकिन इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस बार इन्हीं बूथों से 142 वोट मिले हैं।