
नई दिल्ली। जनसंख्या की लगातार बढ़ती रफ्तार के बाद अब देश में इसे थामने के लिए कानून बनाने की मांग चल रही है। हर कोई बढ़ती जनसंख्या और उससे होने वाले नुकसान की बात कर रहा है। इसी बीच, बीजेपी के सांसद और भोजपुरी गायक-सुपरस्टार रवि किशन ने इस मामले में अपना उदाहरण देते हुए कांग्रेस को घेरा है। शुक्रवार को रवि किशन ने खुद के 4 बच्चे होने पर कांग्रेस को ही दोषी ठहरा दिया। रवि किशन ने कहा कि अगर कांग्रेस जनसंख्या नियंत्रण बिल लाती, तो मेरे भी 4 बच्चे नहीं होते। टीवी चैनल ‘आजतक’ के कार्यक्रम में गोरखपुर से सांसद ने कहा कि वो बढ़ती जनसंख्या से होने वाली दिक्कतों से वाकिफ हैं। जब एंकर ने उनसे कहा कि वो भी तो 4 बच्चों के पिता हैं, तो रवि किशन ने कांग्रेस पर पलटवार कर दिया।
रवि किशन ने बताया कि वो फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहे थे। तब एक के बाद एक उनके बच्चे हुए। सांसद ने कहा कि हर बार बच्चा होने के बाद मैं अपनी पत्नी की हालत देखकर काफी आत्मग्लानि महसूस करता था। इसी के बाद एंकर ने जब कहा कि आप जनसंख्या नियंत्रण की बात कर रहे हैं, लेकिन आपके खुद 4 बच्चे हैं, तब रवि किशन ने कांग्रेस के लिए अपनी बात सामने रख दी। उन्होंने कहा कि अगर पिछळी सरकार सतर्क रहती और जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनाती, तो मेरे भी 4 बच्चे नहीं होते। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के राज में जनसंख्या नियंत्रण पर कोई जागरूकता ही पैदा नहीं की गई। इसलिए कानून बनाने की जरूरत महसूस की जा रही है। रवि किशन ने क्या कहा, ये आप सुनिए।
आपके चार बच्चे हैं और आप तीसरे बच्चे के पिता बनने जा रहे हैं? और आप जनसंख्या नियंत्रण बिल ला रहे हैं. क्या कहना चाहेंगे? सुनिए इस सवाल पर क्या बोले बीजेपी सांसद @ravikishann#PopulationControlBill #BJP | @chitraaum pic.twitter.com/e8iFTaFThI
— AajTak (@aajtak) December 9, 2022
रवि किशन ने संसद में जनसंख्या नियंत्रण पर प्राइवेट मेंबर बिल भी पेश किया है। उन्होंने एक सवाल पर कहा कि चीन ने जनसंख्या को नियंत्रण में कर लिया है। अगर हमारी भी पिछली सरकारें विचारशील होतीं, तो पीढ़ियों को संघर्ष नहीं करना पड़ता। बीजेपी के सांसद ने कहा कि मौजूदा मोदी सरकार तमाम काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मंदिर ही नहीं, सड़कों को भी बनाया जा रहा है। एक तरफ कॉरिडोर है, तो दूसरी तरफ एम्स भी बनाए जा रहे हैं।