newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP Protest On Rajasthan: विपक्ष ने मणिपुर को बनाया मुद्दा तो बीजेपी ने राजस्थान का मसला उछाला, संसद में दोनों पक्षों का प्रदर्शन

एक तरफ विपक्षी दल केंद्र की मोदी सरकार पर मणिपुर मामले को लेकर हमलावर है। वहीं, सरकार चला रही बीजेपी भी अब विपक्ष पर पलटवार करने में जुट गई है। बीजेपी के सोशल मीडिया हैंडल्स से लेकर सांसद और विधायक तक विपक्ष की राज्य सरकारों में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के मामलों को उठा रहे हैं।

नई दिल्ली। एक तरफ विपक्षी दल केंद्र की मोदी सरकार पर मणिपुर मामले को लेकर हमलावर है। वहीं, सरकार चला रही बीजेपी भी अब विपक्ष पर पलटवार करने में जुट गई है। बीजेपी के सोशल मीडिया हैंडल्स से लेकर सांसद और विधायक तक विपक्ष की राज्य सरकारों में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के मामलों को उठा रहे हैं। इसी कड़ी में राजस्थान से चुने गए बीजेपी सांसदों ने आज संसद परिसर स्थित गांधी प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन किया। राज्य से चुने गए बीजेपी के सांसदों ने राजस्थान सरकार मुर्दाबाद और राजस्थान सरकार को बर्खास्त करो के जमकर नारे लगाए। वहीं, विपक्षी सांसदों ने मणिपुर पर चर्चा कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन और नारेबाजी की।

opposition protest on manipur
मणिपुर मसले पर संसद में चर्चा की मांग कर विपक्षी सांसदों ने प्रदर्शन किया।

 

बीजेपी सांसदों ने दलितों और महिलाओं पर अत्याचार बंद करने की मांग की। उन्होंने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का नाम लेते हुए होश में आओ के भी नारे लगाए। बता दें कि राजस्थान में भी पिछले 4 साल में महिलाओं पर अत्याचार के तमाम मामले हुए हैं। बीजेपी की प्रवक्ता संजू वर्मा के मुताबिक राजस्थान में रेप के ही 6000 केस कांग्रेस सरकार के दौर में हुए। इसके अलावा बीते दिनों गहलोत के गृहनगर में बच्ची समेत घरवालों की हत्या कर जला दिए जाने को भी बीजेपी मुद्दा बना रही है।

Mamata Banerjee

बीजेपी इसके अलावा पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी की ममता बनर्जी सरकार को भी घेर रही है। ममता बनर्जी ने मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर रेप की घटना पर मोदी सरकार को घेरा था। बदले में बीजेपी ने अपनी पंचायत उम्मीदवार और मालदा में 2 आदिवासी महिलाओं को पीटने और निर्वस्त्र करने का आरोप जोर-शोर से उठाया है। लोकसभा के चुनाव अगले साल हैं। इनके अलावा राजस्थान समेत कुछ राज्यों में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में एकजुट हुए विपक्ष और बीजेपी के बीच आने वाले दिनों में ऐसे ही तमाम मामलों में आरोप और प्रत्यारोप की जंग और तेज होने के पूरे आसार दिख रहे हैं।