
शिमला। हिमाचल में राज्यसभा की एक सीट के चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी को पराजित करने के बाद बीजेपी अब राज्य की सुखविंदर सिंह सुक्खू वाली कांग्रेस सरकार को गिराने की तैयारी में जुटी दिख रही है। राज्यसभा चुनाव में जीतने वाले बीजेपी के उम्मीदवार हर्ष महाजन ने दावा किया है कि जल्दी ही हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की सरकार बन जाएगी। हर्ष महाजन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस के कुछ और विधायक संपर्क में हैं। उन्होंने ये दावा भी किया कि कांग्रेस के विधायकों के अलावा राज्य के कई मंत्रियों के भी फोन आए थे। हर्ष महाजन ने कहा कि अगले कुछ घंटों मे सियासी मौसम बदलेगा और बीजेपी फिर सरकार बनाएगी। उन्होंने ये दावा भी किया कि हिमाचल में अगले 10-20 साल तक कांग्रेस की सरकार नहीं बनेगी।
#WATCH | HP BJP candidate Harsh Mahajan – who won the Rajya Sabha Elections says, “BJP is going to form its government in the state. Some more MLAs of Congress are in touch with us. I got phone calls from some of their MLAs and ministers…The situation is going to change in the… pic.twitter.com/2aPmfIhOrU
— ANI (@ANI) February 28, 2024
हिमाचल प्रदेश की विधानसभा में 68 सीटें हैं। इनमें से कांग्रेस के 40 और बीजेपी के 25 विधायक हैं। 3 निर्दलीय विधायक भी हैं। हिमाचल प्रदेश में बहुमत का आंकड़ा 35 का है। वहीं, राज्यसभा चुनाव में बीजेपी ने 34 विधायक अपने पाले में दिखाकर ये साबित कर दिया है कि सुक्खू के खिलाफ मूड बना हुआ है। खबर ये भी है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के 26 विधायक चाहते हैं कि सीएम पद से सुखविंदर सिंह सुक्खू को हटाया जाए। ऐसे में कांग्रेस आलाकमान इस पर भी फैसला लेने पर विचार कर रहा है।
हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा के चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार के जीतने के पूरे आसार थे। कांग्रेस से काफी कम संख्या में बीजेपी के सदस्य हैं। फिर भी अभिषेक मनु सिंघवी और हर्ष महाजन को 34-34 वोट मिल गए और पर्ची से ड्रॉ निकालकर बीजेपी प्रत्याशी को विजयी घोषित कर दिया गया। बीजेपी ने अपने पक्ष में कांग्रेस विधायकों से क्रॉस वोटिंग कराने और राज्यसभा सीट जीतने के बाद ही सुक्खू सरकार को हटाने के लिए मोर्चा खोल दिया है।