newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP Slams Congress Over Kangana Ranaut: कंगना रानौत पर सुप्रिया श्रीनेत की पोस्ट का मुद्दा और गरमाया, बीजेपी ने हिमाचल का अपमान बताकर कांग्रेस को घेरा

BJP Slams Congress Over Kangana Ranaut: कंगना रानौत के बारे में अशोभनीय पोस्ट के कारण सुप्रिया श्रीनेत को बयान देना पड़ा कि उनकी सोशल मीडिया को देखने वाले किसी ने पोस्ट कर दी थी, लेकिन बीजेपी लगातार सुप्रिया और कांग्रेस को कंगना रानौत के मुद्दे पर घेर रही है। अब ये बड़ा मुद्दा बन गया है।

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी की प्रत्याशी और एक्टर कंगना रानौत पर कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के सोशल मीडिया हैंडल से हुई अशोभनीय पोस्ट के मुद्दे ने और तूल पकड़ लिया है। बीजेपी ने सुप्रिया श्रीनेत के इंस्टाग्राम हैंडल पर कंगना रानौत के बारे में हुए पोस्ट को हिमाचल प्रदेश की अस्मिता से जोड़ दिया है। वहीं, पार्टी ने ये भी मुद्दा बनाया है कि महिलाओं और कलाकारों के प्रति कांग्रेस घिनौनी सोच रखती है। इससे पहले कंगना ने भी सुप्रिया श्रीनेत को जवाब दिया था। जबकि, राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले में चुनाव आयोग को सुप्रिया श्रीनेत पर कार्रवाई के लिए लिखा है।

 

कंगना रानौत के बारे में अशोभनीय पोस्ट के कारण सुप्रिया श्रीनेत को बयान देना पड़ा कि उनकी सोशल मीडिया को देखने वाले किसी ने पोस्ट कर दी थी, लेकिन बीजेपी लगातार सुप्रिया और कांग्रेस को कंगना रानौत के मुद्दे पर घेर रही है। बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला सोमवार से ही इस मामले में मुखर हैं। उन्होंने आज भी सुप्रिया को घेरा और कहा कि उनकी पोस्ट से नारी शक्ति का अपमान हुआ है। शहजाद ने कहा कि ये कंगना रानौत और महिलाओं का ही नहीं, पूरे हिमाचल प्रदेश का अपमान है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि पोस्ट हुए लंबा समय बीता, लेकिन कांग्रेस के किसी वरिष्ठ नेता का बयान नहीं आया है। उन्होंने प्रियंका गांधी वाड्रा पर भी लड़की हूं, लड़ सकती हूं कहकर इस तरह तंज कसा।

वहीं, फिल्मी दुनिया से जुड़े और दिल्ली में बीजेपी के प्रत्याशी मनोज तिवारी ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा। मनोज तिवारी ने कहा कि कांग्रेस नेता के बयान से वो हैरान हैं कि विपक्षी पार्टी इस तरह महिलाओं और कलाकारों के प्रति घिनौनी सोच रखती है। मनोज तिवारी ने कहा कि अच्छे संस्कार वालों को पता है कि असल और फिल्मी दुनिया में फर्क होता है। उन्होंने कहा कि एक कलाकार को कई भूमिकाएं निभानी होती हैं। यही बात बीते कल कंगना रानौत ने भी सुप्रिया श्रीनेत के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कही थी कि उन्होंने फिल्मों में कई तरह की भूमिकाएं निभाई हैं। बहरहाल, अब ये मुद्दा ठंडा होता नहीं दिख रहा है।