
नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें कुल 21 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इस सूची में पार्टी ने कई मौजूदा विधायकों और मंत्रियों का टिकट काट दिया है, जिनमें दो प्रमुख मंत्री भी शामिल हैं। इन मंत्रियों में बड़खल से विधायक और हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा, और बवाल से जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ. बनवारी लाल का नाम प्रमुख है। बीजेपी ने बड़खल विधानसभा सीट पर सीमा त्रिखा की जगह धनेश अधलखा पर भरोसा जताया है, जबकि बवाल विधानसभा क्षेत्र में डॉ. बनवारी लाल की जगह डॉ. कृष्ण कुमार को मैदान में उतारा है। इससे पहले पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में 67 उम्मीदवारों का ऐलान किया था।
कई विधायकों का कटा टिकट
बीजेपी ने इस बार छह विधायकों का टिकट काट दिया है। इन विधायकों में शामिल हैं:
1. निर्मल रानी(गन्नौर)
2. मोहन लाल बड़ौली (राई)
3. सत्य प्रकाश (पटौदी)
4. सीमा त्रिखा (बड़खल)
5. प्रवीण डागर (हथीन)
6. जगदीश नायर (होडल)
बीजेपी ने इन विधायकों की जगह नए चेहरों को मौका दिया है। गन्नौर से निर्मल रानी की जगह देवेंद्र कौशिक को टिकट दिया गया है, जबकि राई से प्रदेश अध्यक्ष मोहन बड़ौली की जगह कृष्णा गहलावत पर पार्टी ने दांव खेला है। पटौदी से सत्य प्रकाश की जगह बिमला चौधरी को टिकट दिया गया है। हथीन से प्रवीण डागर की जगह मनोज रावत को मैदान में उतारा गया है, जबकि होडल से जगदीश नायर की जगह हरिंदर सिंह रामरतन को उम्मीदवार बनाया गया है।
जुलाना और नारनौल से ये उम्मीदवार
जुलाना विधानसभा सीट से बीजेपी ने कैप्टन योगेश बैरागी को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने इस सीट से चर्चित महिला पहलवान विनेश फोगाट को उम्मीदवार बनाया है। नारनौल सीट से बीजेपी ने फिर से ओम प्रकाश यादव पर भरोसा जताया है।
क्यों काटे गए मंत्रियों के टिकट?
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि हरियाणा में बीजेपी ने उन नेताओं का टिकट काटा है जिनके क्षेत्रों में पार्टी को जनाधार कमजोर होता दिख रहा था। इसके अलावा पार्टी ने उन चेहरों को भी चुनाव मैदान में उतारा है जो नए और युवा नेता हैं, जिनसे पार्टी को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।
5 अक्टूबर को मतदान, 8 को नतीजे
हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव एक चरण में होगा। मतदान की तारीख 5 अक्टूबर 2024 तय की गई है, जबकि मतगणना 8 अक्टूबर 2024 को होगी। इसके साथ ही चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे, जिससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि हरियाणा में कौनसी पार्टी सत्ता में आएगी।
भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी दूसरी सूची में निम्नलिखित नामों पर स्वीकृति प्रदान की है। pic.twitter.com/om6LcXx0Ug
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) September 10, 2024
हरियाणा की राजनीतिक परिस्थिति
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर इस बार राजनीतिक हलचलें तेज हैं। जहां बीजेपी अपनी सत्ता को बरकरार रखने के लिए पूरी कोशिश कर रही है, वहीं कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल भी पुरजोर मुकाबले के लिए तैयार हैं। खासकर दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) भी राज्य में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने के लिए सक्रिय हैं।
विनेश फोगाट की एंट्री और चर्चा
बीजेपी की इस लिस्ट के अलावा जुलाना सीट पर कांग्रेस द्वारा महिला पहलवान विनेश फोगाट को टिकट दिया जाना भी राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चा का विषय है। यह देखा जाना बाकी है कि उनकी राजनीतिक एंट्री क्या प्रभाव डालती है, खासकर ग्रामीण और युवा मतदाताओं पर।