देश
BJP Slams Rahul Gandhi: ‘चीन हमारे जवानों को पीट रहा’, राहुल गांधी को विवादित बयान पर बीजेपी ने चौतरफा घेरा, सिरसा बोले- सोनिया अपने बेटे को पीटें
राहुल गांधी के सेना संबंधी विवादित बयान पर बीजेपी के बड़े नेता विरोध में मैदान में उतर पड़े हैं। बीजेपी के बड़े नेताओं ने राहुल गांधी पर सवाल खड़े किए हैं और पूछा है कि भारतीय सेना का विरोध वो क्यों करते रहते हैं? दरअसल, राहुल गांधी ने शुक्रवार को जयपुर में कहा था कि चीन के सैनिक भारत के जवानों को पीट रहे हैं।
नई दिल्ली। राहुल गांधी के सेना संबंधी विवादित बयान पर बीजेपी के बड़े नेता विरोध में मैदान में उतर पड़े हैं। बीजेपी के बड़े नेताओं ने राहुल गांधी पर सवाल खड़े किए हैं और पूछा है कि भारतीय सेना का विरोध वो क्यों करते रहते हैं? दरअसल, राहुल गांधी ने शुक्रवार को जयपुर में मीडिया से कहा था कि चीन के सैनिक भारत के जवानों को पीट रहे हैं। जबकि, कुछ दिन पहले ही वायरल हुए वीडियो में साफ दिख रहा था कि भारत के वीर जवानों से पिटकर चीन के सैनिक किस तरह भाग रहे हैं। बीजेपी के नेताओं ने अब राहुल पर चौतरफा हमला बोला है।
In his love for China, Rahul Gandhi crosses all boundaries.
Despite video evidence to the contrary, he says that Indian soldiers are beaten by the Chinese.
How can anyone hate India and Indian army so much?
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) December 16, 2022
असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि चीन के प्रति अपने प्यार में राहुल ने सारी सीमा तोड़ दी है। उनके बयान के उलट वीडियो सबूत है। बावजूद इसके वो कहते हैं कि भारत के जवानों को चीन वाले पीट रहे हैं। हिमंत ने आगे लिखा है कि कैसे कोई भारत और भारतीय सेना से इतनी दुर्भावना रख सकता है?
राहुल गांधी के इस घटिया बयान को सुनकर मेरा खून खौल रहा है…
ऐसी देश विरोधी बातें करने के लिए सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को राहुल गांधी की पिटाई करनी चाहिए ताकि उनके परिवार के चश्मे-चिराग को कुछ अकल आये और देश के लिये थोड़ी वफ़ादारी आये@priyankagandhi #RahulGandhi pic.twitter.com/oBPPGmAqJr— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) December 16, 2022
वहीं, बीजेपी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि राहुल का बयान सुनकर उनका खून खौल रहा है। सिरसा ने कहा है कि ऐसी देशविरोधी बातें करने के लिए सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को राहुल गांधी की पिटाई करनी चाहिए। ताकि उनके परिवार के चश्म-ओ-चिराग को थोड़ी अक्ल आए।
निसन्देह भारतीय सैनिकों के शौर्य और वीरता के अपमान की राहुल गांधी जी की यह भाषा दरअसल स्वरा के सुर में कन्हैया की भाषा है। यह भारत जोड़ो की नौटंकी की आड़ में टुकड़े-टुकड़े गैंग की मानसिकता की भाषा है।1/2 pic.twitter.com/NTZFmMTte6
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 16, 2022
उधर, मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी राहुल गांधी को लपेट लिया। उन्होंने कहा कि निसंदेह, भारतीय सैनिकों के शौर्य और वीरता के अपमान की राहुल गांधी जी की ये भाषा दरअसल स्वरा के सुर में कन्हैया की भाषा है। यह भारत जोड़ो की नौटंकी की आड़ में टुकड़े-टुकड़े गैंग की मानसिकता की भाषा है। इस बीच, राहुल गांधी के सेना संबंधी विवादित बयान पर कांग्रेस और उसके नेताओं ने चुप्पी साध ली है। कांग्रेस के किसी भी नेता ने राहुल के बयान पर बीजेपी के जवाब हमले पर कुछ भी नहीं कहा है। जबकि, इससे पहले राहुल गांधी के हर बयान पर बीजेपी जब विरोध करती रही, तो कांग्रेस के नेता उनके बचाव में उतरते दिखते थे।