नई दिल्ली। बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बेचारा बताते हुए तंज कसा है और कहा है कि अब लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए राहुल गांधी के पास कोई सीट नहीं हैं। बीजेपी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर ये तंज विपक्षी गठबंधन में शामिल पार्टी सीपीआई की बैठक में हुए फैसले के आधार पर कसा है। अमित मालवीय ने ट्विटर (अब एक्स) पर लिखा है कि विपक्षी गठबंधन में शामिल सीपीआई अब चाहती है कि राहुल गांधी वायनाड से चुनाव न लड़ें। अमित मालवीय ने आगे लिखा है कि राहुल गांधी अमेठी से भी चुनाव नहीं जीत सकते। उन्होंने आगे राहुल गांधी को बेचारा बताया है और कहा है कि गठबंधन के पीएम प्रत्याशी के पास अब कोई सीट नहीं है, जहां से वो चुनाव लड़कर जीत सकें।
CPI MP, member of I.N.D.I Alliance, doesn’t want Rahul Gandhi to contest from Wayanad… He can’t win from Amethi. Imagine, I.N.D.I Alliance’s Prime Ministerial candidate now doesn’t have a seat, where he can contest from and win.
Poor Rahul Gandhi. pic.twitter.com/htxODgPKD6
— Amit Malviya (@amitmalviya) September 25, 2023
दरअसल, शनिवार को मीडिया में खबर आई थी कि सीपीआई ने अपने केंद्रीय नेतृत्व की बैठक में फैसला किया है कि वो कांग्रेस से केरल की वायनाड सीट खाली करने का आग्रह करेगी। वायनाड सीट पर राहुल गांधी ने साल 2019 में 4 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी। उस दौरान वो अमेठी की अपनी परंपरागत सीट को बीजेपी की स्मृति इरानी से हार गए थे। सीपीआई के कैंडिडेट पहले वायनाड से चुनाव जीतते रहे हैं। ऐसे में सीपीआई ने ये सीट कांग्रेस से वापस लेने के लिए आग्रह करने का फैसला किया है।
सीपीआई की तरफ से कांग्रेस से वायनाड सीट छोड़ने का आग्रह करने से केरल कांग्रेस में अपने वामपंथी सहयोगी के खिलाफ नाराजगी है। केरल में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के. सुधाकरन ने सीपीआई की मांग को गलत बताया है और कहा है कि कांग्रेस की केरल इकाई चाहती है कि राहुल गांधी एक बार फिर वायनाड सीट से ही लोकसभा का चुनाव लड़ें। विपक्षी गठबंधन के दोनों दलों के बीच राहुल गांधी की वायनाड सीट को लेकर मचे घमासान पर ही अब बीजेपी मजे ले रही है।