newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा ने दिखाया ‘दम’, विपक्ष हुआ ‘बेबस’ 17 जिलों में निर्विरोध जीत तय

Jila Panchayat Election: इस चुनाव में सबसे बुरा झटका समाजवादी पार्टी को लगा है। बता दें कि कई जिलों में तो सपा के उम्मीदवारों को प्रस्तावक ही नहीं मिले। भाजपा के प्रत्याशियों का निर्विरोध चुने जाने पर सपा नेतृत्व ने पार्टी के खराब प्रदर्शन पर अपने 11 जिलाध्यक्षों पर गाज गिरा दी है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का दम एक बार फिर दिखाई दिया है। बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में यूपी के 17 जिले ऐसे हैं, जहां भाजपा के उम्मीदवारों की निर्विरोध तरीके से जीत तय मानी जा रही है। वहीं विपक्ष पूरी तरह से बेबस रहा। बता दें कि इस चुनाव को लेकर शनिवार को उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दर्ज किया। हालांकि, सूबे 18 जिलों में एक ही उम्मीदवार के मैदान में होने के चलते भाजपा प्रत्याशी का निर्विरोध चुना जाना तय है। राज्‍य निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए शनिवार (26 जून) नामांकन पत्र दाखिल करने की तारीख तय की थी। बता दें कि प्रदेश के अलग-अलग जिलों से जो जानकारी मिली है कि उसके मुताबिक भाजपा, सपा, अपना दल (एस) और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) समेत निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए अपना पर्चा दाखिल किया है।

PM Narendra Modi And CM Yogi Adityanath

शनिवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त ने जानकारी दी कि, राज्य के 18 जिलों में एक ही प्रत्याशी का नामांकन वैध पाया गया है। जिनमें मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अमरोहा,मुरादाबाद, आगरा, इटावा, ललितपुर,झांसी, बांदा, चित्रकूट,श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा,गोरखपुर, मऊ और वाराणसी हैं। ऐसे में साफ है कि इन जिलों के उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचित होना तय हैं।

वहीं इस चुनाव में सबसे बुरा झटका समाजवादी पार्टी को लगा है। बता दें कि कई जिलों में तो सपा के उम्मीदवारों को प्रस्तावक ही नहीं मिले। भाजपा के प्रत्याशियों का निर्विरोध चुने जाने पर सपा नेतृत्व ने पार्टी के खराब प्रदर्शन पर अपने 11 जिलाध्यक्षों पर गाज गिरा दी है। बता दें कि यूपी में गोरखपुर, भदोही, गोंडा समेत 11 जिले ऐसे में हैं जहां पर समाजवादी पार्टी ने अपने जिलाध्यक्षों को कार्यमुक्त कर दिया है।

Akhilesh Yadav

वहीं जिन जिलों में सपा ने अपने जिलाध्यक्षों को बर्खास्त किया है, उनमें गोरखपुर, मुरादाबाद, झांसी, आगरा, गौतमबुद्ध नगर, मऊ, बलरामपुर, श्रावस्ती, भदोही, गोंडा और ललितपुर शामिल हैं। बता दें इन जिलों के जिलाध्यक्षों को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया है। पद से हटाने का आधिकारिक आदेश भी सपा की तरफ से जारी कर दिया गया है।