newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP Angry Over Mani Shankar Aiyar’s Statement : बीजेपी ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे पर निकाली भड़ास, ये है मामला

BJP Angry Over Mani Shankar Aiyar’s Statement : अय्यर ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि 1962 में चीन ने ‘कथित’ तौर पर भारत पर आक्रमण किया था। हालांकि मामले को तूल पकड़ता देख अय्यर ने बाद में अपने बयान पर सफाई देते हुए माफी मांग ली। बीजेपी ने कहा कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की अय्यर के बयान पर चुप्पी कांग्रेस की देश विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर अक्सर अपने बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं। कभी उनके बयानों में उनका पाकिस्तान प्रेम दिखाई पड़ता है तो कभी कुछ और। ताजा मामला चीन के साथ के जुड़ा हुआ है। दरअसल अय्यर ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि 1962 में चीन ने ‘कथित’ तौर पर भारत पर आक्रमण किया था। चीन के आक्रमण के लिए कथित शब्द का इस्तेमाल करने को लेकर बीजेपी ने अय्यर को निशाने पर लेते हुए राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी घेरा है। हालांकि मामले को तूल पकड़ता देख अय्यर ने बाद में अपने बयान पर सफाई देते हुए माफी मांग ली।

बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने मणिशंकर अय्यर के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी की चुप्पी पर सवाल उठाया। गौरव ने कहा कि 43 हजार स्क्वायर किलोमीटर की भारत की भूमि जवाहरलाल नेहरू के समय में चीन ने कब्जा की। ये जमीन अभी भी चीन ने कब्जाई हुई है। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने चीन को क्लीन चिट दे दी, क्या ऐसा राहुल गांधी की सहमति के बिना हो सकता है?

गौरव ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। हम सभी भारत और चीन के बीच संबंध को अच्छी तरह से जानते हैं, भारत चीन को उसकी जगह दिखाते हुए गर्व के साथ खड़ा है, ऐसे समय में कांग्रेस और मणिशंकर अय्यर का यह बयान कांग्रेस पार्टी की भारत विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। मणिशंकर का विवादों से पुराना नाता रहा है। हाल ही में अय्यर ने भारत को पाकिस्तान की इज्जत करने की सलाह देते हुए कहा था कि पाकिस्तान के बाद परमाणु बम है, यह नहीं भूलना चाहिए। अय्यर के इस बयान को लेकर भी देश में काफी हो हल्ला मच गया। पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर कई अन्य बीजेपी नेता इस बयान की आलोचना करते आ रहे हैं।