newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP Vs Congress: राहुल गांधी पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जंग जारी, संबित पात्रा ने दी ये चुनौती तो खरगे भी गए अड़

राहुल गांधी बीते दिनों लंदन के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी गए थे। वहां उन्होंने चीन की तारीफ की थी। बाद में एक मीडिया बातचीत में उन्होंने कहा था कि भारत में लोकतंत्र की हालत खराब है और दुनिया में लोकतंत्र के पहरेदार माने जाने वाले अमेरिका और यूरोप के देश कुछ फायदों की वजह से चुप हैं। बीजेपी ने इसे ही मुद्दा बना लिया है।

नई दिल्ली। राहुल गांधी के मसले पर बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग जारी है। बीजेपी लगातार मांग कर रही है कि राहुल गांधी संसद में देश से माफी मांगें। राहुल गांधी पर ये हमला लंदन में उनके बयानों के आधार पर बीजेपी की ओर से किया जा रहा है। वहीं, कांग्रेस लगातार कह रही है कि राहुल गांधी माफी नहीं मांगेंगे। राहुल गांधी ने भी खुद कहा है कि उन्होंने लंदन में एक व्यक्ति विशेष के बारे में बयान दिया था और देश का कोई अपमान नहीं किया। बीजेपी और कांग्रेस के बीच जारी जंग में ताजा बयान बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिया है। संबित पात्रा ने राहुल गांधी को आधुनिक मीरजाफर तक कह दिया। पात्रा ने कहा कि हम राहुल गांधी से माफी मंगवाकर ही रहेंगे।

वहीं, संबित के बयान के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बयान दिया। खरगे ने कहा कि माफी मांगने का कोई सवाल नहीं है। बीजेपी मुद्दे से भटकाने के लिए ऐसा कर रही है। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि वे पूछते रहेंगे और हम उसे नकारते रहेंगे। खरगे ने भगोड़े मेहुल चोकसी पर इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस को रद्द करने पर भी मोदी सरकार को घेरा और कहा कि जो लोग मेहुल जैसों को संरक्षण देते हैं, वे देशभक्ति की बात कहकर मजाक कर रहे हैं।

राहुल गांधी बीते दिनों लंदन के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी गए थे। वहां उन्होंने चीन की तारीफ की थी। बाद में एक मीडिया बातचीत में उन्होंने कहा था कि भारत में लोकतंत्र की हालत खराब है और दुनिया में लोकतंत्र के पहरेदार माने जाने वाले अमेरिका और यूरोप के देश कुछ फायदों की वजह से चुप हैं। बीजेपी ने राहुल के इसी बयान को आधार बनाकर उन्हें निशाने पर लिया है। वहीं, कांग्रेस कह रही है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जब विदेश जाकर कहा था कि पहले भारत के लोग सोचते थे कि कहां पैदा हो गए, तो वो भी देशविरोधी बयान था।