नई दिल्ली। राहुल गांधी के मसले पर बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग जारी है। बीजेपी लगातार मांग कर रही है कि राहुल गांधी संसद में देश से माफी मांगें। राहुल गांधी पर ये हमला लंदन में उनके बयानों के आधार पर बीजेपी की ओर से किया जा रहा है। वहीं, कांग्रेस लगातार कह रही है कि राहुल गांधी माफी नहीं मांगेंगे। राहुल गांधी ने भी खुद कहा है कि उन्होंने लंदन में एक व्यक्ति विशेष के बारे में बयान दिया था और देश का कोई अपमान नहीं किया। बीजेपी और कांग्रेस के बीच जारी जंग में ताजा बयान बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिया है। संबित पात्रा ने राहुल गांधी को आधुनिक मीरजाफर तक कह दिया। पात्रा ने कहा कि हम राहुल गांधी से माफी मंगवाकर ही रहेंगे।
BJP National Spokesperson Dr. @sambitswaraj addresses a press conference at party headquarters in New Delhi. https://t.co/hG3BV7MJLv
— BJP (@BJP4India) March 21, 2023
वहीं, संबित के बयान के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बयान दिया। खरगे ने कहा कि माफी मांगने का कोई सवाल नहीं है। बीजेपी मुद्दे से भटकाने के लिए ऐसा कर रही है। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि वे पूछते रहेंगे और हम उसे नकारते रहेंगे। खरगे ने भगोड़े मेहुल चोकसी पर इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस को रद्द करने पर भी मोदी सरकार को घेरा और कहा कि जो लोग मेहुल जैसों को संरक्षण देते हैं, वे देशभक्ति की बात कहकर मजाक कर रहे हैं।
माफी मांगने का कोई सवाल नहीं है। वे पूछते रहेंगे, हम उसे नकारते रहेंगे। वे(BJP) मुद्दे से भटकाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। हमारे हाई कमीशन पर हमले हो रहे हैं। उसके बारे में कोई बात नहीं कर रहा: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, दिल्ली pic.twitter.com/CMqNeWZ2sa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2023
राहुल गांधी बीते दिनों लंदन के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी गए थे। वहां उन्होंने चीन की तारीफ की थी। बाद में एक मीडिया बातचीत में उन्होंने कहा था कि भारत में लोकतंत्र की हालत खराब है और दुनिया में लोकतंत्र के पहरेदार माने जाने वाले अमेरिका और यूरोप के देश कुछ फायदों की वजह से चुप हैं। बीजेपी ने राहुल के इसी बयान को आधार बनाकर उन्हें निशाने पर लिया है। वहीं, कांग्रेस कह रही है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जब विदेश जाकर कहा था कि पहले भारत के लोग सोचते थे कि कहां पैदा हो गए, तो वो भी देशविरोधी बयान था।