नई दिल्ली। राजस्थान में बीजेपी की सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर जयपुर में ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 46,400 करोड़ की 24 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। मोदी बोले, राजस्थान के सर्वांगीण विकास के लिए डबल इंजन सरकार दिन-रात मेहनत कर रही है। मैं राजस्थान की जनता, राजस्थान की बीजेपी सरकार को एक साल पूरा करने के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
Jaipur, Rajasthan: Prime Minister Narendra Modi laid the foundation stone and inaugurated 24 projects worth approximately ₹46,400 crore pic.twitter.com/bSyYsq0SED
— IANS (@ians_india) December 17, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकारें सुशासन का प्रतीक बन गई हैं। बीजेपी जो भी संकल्प लेती है उसे पूरा करने का ईमानदारी से प्रयास करती है। देश भर में लोग अब कहते हैं कि बीजेपी सुशासन की गारंटी है और इसीलिए बीजेपी को एक के बाद एक राज्यों में भारी जन समर्थन मिल रहा है। देश ने लोकसभा में बीजेपी को लगातार तीसरी बार सेवा करने का अवसर दिया है। पिछले 60 वर्षों में हिंदुस्तान में ऐसा नहीं हुआ है।
Jaipur, Rajasthan: PM Narendra Modi says, “Today, BJP’s double-engine governments have become a symbol of good governance. The BJP makes sincere efforts to fulfill every promise it makes. People across the country now say that BJP is the guarantee of good governance, and that’s… pic.twitter.com/U3FQUiw51b
— IANS (@ians_india) December 17, 2024
नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस समाधान की जगह राज्यों के बीच जल विवाद को ही बढ़ावा देती रही है। राजस्थान ने तो इस कू नीति के कारण बहुत कुछ भुगता है। जिस समय नर्मदा का पानी राजस्थान पहुंचा तो राजस्थान के जीवन में उमंग और उत्साह था। उसके कुछ दिन बाद गुजरात सीएम कार्यालय में मैसेज आया है कि भैरो सिंह शेखावत और जसवंत सिंह गुजरात आए हैं और सीएम से मिलना चाहते हैं। मुझे पता नहीं था वह किस काम के लिए आए। जब वह मेरे दफ्तर आए तो उन्होंने कहा कि हम आप से मिलने आए हैं। वह मेरे सामने सम्मान में बैठे नहीं। वह दोनों बहुत भावुक थे आंखे नम थीं।
Jaipur, Rajasthan: PM Narendra Modi says, “When the waters of the Narmada reached Rajasthan, it brought a sense of hope and enthusiasm to the state. Shortly afterward, I received a message at the Chief Minister’s office that Bhairon Singh Shekhawat Ji and Jaswant Singh Ji had… pic.twitter.com/EFbO4ZEgG8
— IANS (@ians_india) December 17, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा, बीते 1 वर्ष में राजस्थान के विकास को नई गति, नई दिशा देने में मुख्यमंत्री भजनलाल और उनकी पूरी टीम ने बहुत परिश्रम किया है। ये पहला वर्ष एक प्रकार से आने वाले अनेक वर्षों को मजबूत नींव बना है। आज का उत्सव सरकार के एक साल पूरा होने तक सीमित नहीं है, ये राजस्थान के फैलते प्रकाश का भी उत्सव है, राजस्थान के विकास का भी उत्सव है। अभी कुछ दिन पहले ही मैं निवेश शिखर सम्मेलन के लिए राजस्थान आया था। देश और दुनिया भर के बड़े-बड़े निवेशक यहां जुटे थे। आज यहां 45-50 हजार करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। ये परियोजना राजस्थान में पानी की चुनौती का स्थायी समाधान करेंगे।
Jaipur, Rajasthan: PM Narendra Modi says, “Friends, Rajasthan is a state where the BJP has had the privilege of serving for a long time. First, Bhairon Singh Shekhawat Ji laid the strong foundation for Rajasthan’s development. Then Vasundhara Raje Ji carried that legacy forward… pic.twitter.com/QfeREDlIxg
— IANS (@ians_india) December 17, 2024