newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Narendra Modi At ‘Ek Varsh-Parinaam Utkarsh’ Program : बीजेपी की डबल इंजन सरकारें सुशासन का प्रतीक, जयपुर में बोले पीएम नरेंद्र मोदी

PM Narendra Modi At ‘Ek Varsh-Parinaam Utkarsh’ Program : राजस्थान में बीजेपी की सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर जयपुर में ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 46,400 करोड़ की 24 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। मोदी बोले, बीजेपी जो भी संकल्प लेती है उसे पूरा करने का ईमानदारी से प्रयास करती है। देश भर में लोग अब कहते हैं कि बीजेपी सुशासन की गारंटी है।

नई दिल्ली। राजस्थान में बीजेपी की सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर जयपुर में ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 46,400 करोड़ की 24 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। मोदी बोले, राजस्थान के सर्वांगीण विकास के लिए डबल इंजन सरकार दिन-रात मेहनत कर रही है। मैं राजस्थान की जनता, राजस्थान की बीजेपी सरकार को एक साल पूरा करने के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकारें सुशासन का प्रतीक बन गई हैं। बीजेपी जो भी संकल्प लेती है उसे पूरा करने का ईमानदारी से प्रयास करती है। देश भर में लोग अब कहते हैं कि बीजेपी सुशासन की गारंटी है और इसीलिए बीजेपी को एक के बाद एक राज्यों में भारी जन समर्थन मिल रहा है। देश ने लोकसभा में बीजेपी को लगातार तीसरी बार सेवा करने का अवसर दिया है। पिछले 60 वर्षों में हिंदुस्तान में ऐसा नहीं हुआ है।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस समाधान की जगह राज्यों के बीच जल विवाद को ही बढ़ावा देती रही है। राजस्थान ने तो इस कू नीति के कारण बहुत कुछ भुगता है। जिस समय नर्मदा का पानी राजस्थान पहुंचा तो राजस्थान के जीवन में उमंग और उत्साह था। उसके कुछ दिन बाद गुजरात सीएम कार्यालय में मैसेज आया है कि भैरो सिंह शेखावत और जसवंत सिंह गुजरात आए हैं और सीएम से मिलना चाहते हैं। मुझे पता नहीं था वह किस काम के लिए आए। जब वह मेरे दफ्तर आए तो उन्होंने कहा कि हम आप से मिलने आए हैं। वह मेरे सामने सम्मान में बैठे नहीं। वह दोनों बहुत भावुक थे आंखे नम थीं।

प्रधानमंत्री ने कहा, बीते 1 वर्ष में राजस्थान के विकास को नई गति, नई दिशा देने में मुख्यमंत्री भजनलाल और उनकी पूरी टीम ने बहुत परिश्रम किया है। ये पहला वर्ष एक प्रकार से आने वाले अनेक वर्षों को मजबूत नींव बना है। आज का उत्सव सरकार के एक साल पूरा होने तक सीमित नहीं है, ये राजस्थान के फैलते प्रकाश का भी उत्सव है, राजस्थान के विकास का भी उत्सव है। अभी कुछ दिन पहले ही मैं निवेश शिखर सम्मेलन के लिए राजस्थान आया था। देश और दुनिया भर के बड़े-बड़े निवेशक यहां जुटे थे। आज यहां 45-50 हजार करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। ये परियोजना राजस्थान में पानी की चुनौती का स्थायी समाधान करेंगे।