नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और भाजपा में जुबानी जंग शुरू हो गई है। चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी के बैंक खातों को साजीशन फ्रीज कराए जाने के कांग्रेस के आरोपों के बाद अब भाजपा ने पलटवार किया है। बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भारत के लोकतंत्र को दुनिया में शर्मसार करने का आरोप लगाया।
VIDEO | “The joint press conference of Congress president Mallikarjun Kharge, Rahul Gandhi and Sonia Gandhi can be summarised as ‘in utter desperation of imminent defeat, the Congress party at the highest-level sort to create an alibi today.’ Mr Rahul Gandhi what do you mean by… pic.twitter.com/4UveGsh55K
— Press Trust of India (@PTI_News) March 21, 2024
बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि कांग्रेस के सामूहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस को एक शब्द में समेटा जााए तो ये हार की हताशा में बहाना ढूंढा गया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी राजनीतिक रूप से सूख के कांटा हो गई है। रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘अल्प ज्ञान समस्या पैदा करता है। इनकम टैक्स का एक सेक्शन 13ए है, जिसके मुताबिक राजनीतिक दल को इनकम टैक्स नहीं देना होता है। लेकिन इसके साथ ही राजनीतिक दल को अपना रिटर्न फाइल करना पड़ता है तभी आप टैक्स छूट से बच सकते हैं। राहुल गांधी ने आज सफेद झूठ बोला है। आने वाले चुनाव में कांग्रेस की हार तय है। प्रसाद ने आगे कहा, मैं राहुल गांधी और सोनिया गांधी से पूछना चाहता हूं कि देश के लोग आपको वोट नहीं करते हैं तो उसमें बीजेपी क्या करे? बीजेपी नेता ने कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी जितना बोलेंगे कांग्रेस अपनी उतनी ही राजनीतिक जमीन खोएगी।
#WATCH | Delhi: BJP national spokesperson Sambit Patra says, “As far as bank account freezing is concerned if you are a defaulter, you will be treated like one. The sense of entitlement that the Gandhi family had that even if we were a defaulter, provisions of the law of this… pic.twitter.com/NlMZZaTbtF
— ANI (@ANI) March 21, 2024
वहीं कांफ्रेंस में मौजूद भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पात्रा ने कहा कि जहां तक बैंक अकाउंट फ्रीज करने की बात है तो अगर आप डिफॉल्टर हैं तो आपके साथ वैसा ही व्यवहार किया जाएगा। गांधी परिवार के पास जो अधिकार थे उसका उन्होंने हमेशा गलत इस्तेमाल किया, वह भले ही डिफॉल्टर हों, लेकिन अधिकारों के चलते खुद को कानून के प्रावधान से बाहर रखने की उनकी सोच रही है। लेकिल इस तरह के अधिकार का युग अब पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में नहीं चलेगा। अब जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी …पी से पसीना और… म से मेहनत से पीएम बने हैं। जिसने पसीना बहाया है, मेहनत किया है, वही जीतेगा। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कांग्रेस पर निशाना साधा है।
Congress is going to be totally rejected by the people and fearing a historic defeat, their top leadership addressed a press conference and ranted against Indian democracy and institutions. They are conveniently blaming their irrelevance on ‘financial troubles’. In reality, their…
— Jagat Prakash Nadda (Modi Ka Parivar) (@JPNadda) March 21, 2024