
नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन के नेता जंतर-मंतर पर WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह के विरुद्ध पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों के बाद 9 जून को प्रदर्शन करने वाले थे लेकिन अब इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। इसके पीछे किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने ये कारण बताया कि अभी इस बारे में पहलवानों की सरकार और गृहमंत्रालय से बातचीत चल रही है। जल्द ही पहलवानों की परमिशन मिलने के बाद हम जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे। इनके कहने पर हमने 9 जून को जंतर मंतर पर आयोजित होने जा रहे कार्यक्रम को तबतक के लिए स्थगित कर दिया है। लेकिन जैसे ही पहलवान हमें कोई आगे की तारीख देंगे हम उनका समर्थन अवश्य करने के लिए तैयार हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार को मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा गया था कि पहलवानों (बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक) ने देश के गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठकर मीटिंग की है, लेकिन इस बारे में अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं है कि बातचीत किस दिशा में हुई है। आगे क्या होने वाला है, क्या पहलवान अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे या फिर प्रदर्शन को रोका जाएगा। इस मुलाकात के बाद पहलवानों ने किसानों से रिक्वेस्ट करके कहा, अभी किसी भी तरह का आंदोलन नहीं किया जाए। पहलवानों की इस अपील के बाद ही राकेश टिकैत ने प्रदर्शन को स्थगित करने की बात कही है।
किसान नेता राकेश टिकैत ने पहलवानों के नौकरी पर वापस जाने पर कहा कि नौकरी पर जाना आंदोलन से वापस होना नहीं है। हालांकि टिकैत ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि वो 9 तारीख़ के प्रोग्राम को फिलहाल स्थगित कर रहे हैं।#BrijbhusanSharanSingh #SakshiMalik… pic.twitter.com/PTt5ZOrmZP
— UP Tak (@UPTakOfficial) June 5, 2023
गौर करने वाली बात ये है कि हरियाणा के कुरुक्षेत्र में शुक्रवार को एक महापंचायत आयोजित की गई थी जिसमें खाप नेताओं ने WFI चीफ बृजभूषण सिंह शरण की गिरफ्तारी की की डिमांड रखी थी। इसके साथ ही किसान नेताओं ने केंद्र सरकार को इस पर कार्रवाई के लिए नौ जून तक का वक्त दिया, इस महापंचायत के दौरान ये संकल्प रखा गया कि यदि जल्द ही मांगों को नहीं माना गया तो किसान नेता जंतर मंतर पर जाकर प्रदर्शन करेंगे। लेकिन इस बीच खबरें आई हैं कि पहलवानों ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है।