newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

KOLKATA: बस से बरामद हुए 20 बम, पानागढ़ आर्मी कैंप को निशाना बनाने की थी साजिश; पुलिस ने संदिग्ध मोहम्मद सरफराज को दबोचा

KOLKATA: पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक, जब बस कोलकाता से रवाना हुई तो पानागढ़ आर्मी कैंप के खुफिया विभाग को एक सूत्र के जरिए सूचना मिली कि सरकारी बस जो यात्रियों को लेकर जा रही है उसमें बम की तस्करी की जा रही है. बम तस्करी की सूचना घालसी थाने की पुलिस तक पहुंची।

नई दिल्ली। नए साल और क्रिसमस से पहले पश्चिम बंगाल में दहशत फैलाने के मंसूबों पर उस वक्त पानी फिर गया जब पुलिस ने सरकारी बस से बम बरामद किया!  बम कोलकाता से सूरी जाने वाली SBSTC बस से बरामद किए गए। कोलकाता के एक युवक मोहम्मद सरफराज अंसारी को घालसी पुलिस ने बम तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. धृति को आज बर्दवान कोर्ट में पेश भी किया गया। अब तक हुई जांच में सामने आया है कि पानागढ़ आर्मी कैंप निशाने पर था! क्योंकि, बमों से भरे डिब्बे को पानागढ़ में उतारना लिखा पाया गया था। सेना के खुफिया विभाग के मुताबिक, घोलसी थाने की पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रियों को ले जा रही एक सरकारी बस को रोका और तलाशी ली। तो उन्हें बमों से भरा डिब्बा मिला इसके बाद संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया। घोलसी थाने की पुलिस ने दावा किया कि बमों से भरा एक डिब्बा मिला है। बम ले जाने के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

panagarh bomb

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक, जब बस कोलकाता से रवाना हुई तो पानागढ़ आर्मी कैंप के खुफिया विभाग को एक सूत्र के जरिए सूचना मिली कि सरकारी बस जो यात्रियों को लेकर जा रही है उसमें बम की तस्करी की जा रही है. बम तस्करी की सूचना घालसी थाने की पुलिस तक पहुंची। मंगलवार की शाम से सख्त कचिंग शुरू कई गई। एक बस की तलाशी के दौरान एक पैकेट में 20 बम बरामद हुए हैं। इसकी सूचना सीआईडी ​​के बम स्क्वायड को दी गई। सीआईडी ​​के बम निरोधक दस्ते के अधिकारियों ने बम को डिफ्यूज किया।

west bangal

आपको बता दें कि स्थानीय ख़बरों के अनुसार, गलसी थाना इलाके में पुलिस ने बमों के खेप की बरामदगी की। इस मामले में आरोपी मोहम्मद सरफराज अंसारी को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस के मुताबिक पानागढ़ में अंसारी बमों के साथ उतरने वाला था। आशंका है कि पानागढ़ में सेना की छावनी को निशाना बनाया जाना था। सेना की खुफिया इकाई से पुलिस को बस में बम होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद छापा मारा गया था।