newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

यूपी में पांच आईपीएस पर भ्रष्टाचार के आरोप ने तूल पकड़ा, एडीजी ने दी तहरीर

नोएडा एसएसपी वैभव कृष्ण के द्वारा 5 आईपीएस अफसरों पर भ्रष्टाचार के आरोप से जुड़े मामले ने तूल पकड़ लिया है। निलंबित चल रहे एडीजी जसवीर सिंह ने इन भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ नोएडा के सेक्टर 20 में तहरीर दी है।

नई दिल्ली। नोएडा एसएसपी वैभव कृष्ण के द्वारा 5 आईपीएस अफसरों पर भ्रष्टाचार के आरोप से जुड़े मामले ने तूल पकड़ लिया है। निलंबित चल रहे एडीजी जसवीर सिंह ने इन भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ नोएडा के सेक्टर 20 में तहरीर दी है। जसवीर सिंह ने आम नागरिक के तौर पर मुख्यमंत्री से इन भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाई है।

अपनी शिकायत में उन्होंने मांग की है कि एक स्पेशल टीम बनाकर इस पूरे मामले की जांच कराई जाए और भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे सभी अफसरों को सस्पेंड कर जिलों से हटाया जाए। एडीजी जसवीर सिंह वर्तमान में निलंबित चल रहे हैं। उन्होंने अपनी तहरीर में भ्रष्टाचार विरोधी अधिनियम-1988 की धारा सात का उल्लेख किया है।

एडीजी के मुताबिक एसएसपी वैभव कृष्ण ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दर्ज अपराध की विवेचना के दौरान पांच आईपीएस अफसरों के खिलाफ इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य होने का दावा किया है। इतना ही नही बल्कि उन्होंने ये सभी साक्ष्य सीएम ऑफिस, अपर मुख्य सचिव गृह व डीजीपी को भेजे हैं। इसलिए इस मामले में अलग से अपराध दर्ज करने की जरूरत है।

up police

एडीजी जसवीर सिंह ने ढाई माह पहले भेजी गई रिपोर्ट पर अभी तक कोई कार्रवाई न किए जाने को लेकर भी सवाल उठाए हैं।