newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Brij Bhushan Singh: बृजभूषण शरण सिंह ने अब खुद के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवानों पर किया पलटवार, पूछे कई अहम सवाल

Brij Bhushan Singh: आपको बता दें कि अपने ऊपर लगे आरोपों पर बात करते हुए भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ने कहा कि ‘‘मैंने पहले दिन ही कहा था कि कब हुआ, कहां हुआ, किसके साथ, क्या हुआ? चार महीने बाद भी इन लोगों के पास मेरे इस सवाल का जवाब नहीं है। मेरे ऊपर ‘बैड टच’ का आरोप लगा है लेकिन जैसे आपने मुझे माला पहनाई और आपका हाथ बॉडी में टच हो जाए।

नई दिल्ली। पहलवानों के आंदोलन का एक महीना पूरा हो रहा है। लेकिन बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और पहलवानों के बीच की जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। जहां एक तरफ महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर यौन शोषण का आरोप लगाया है, जिसकी जांच चल रही है। महिला पहलवान लगभग एक महीने से दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रही है कि बृज भूषण की गिरफ्तारी हो। उधर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बार-बार अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को मानने से इंकार कर रहे है। इससे पहले बीजेपी सांसद बृज भूषण ने फेसबुक पर पोस्ट करके ये कहा था कि वह अपना नार्को टेस्ट कराने को तैयार है लेकिन उनके साथ बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट को भी नार्को टेस्ट कराना पड़ेगा। अब इसके बाद बृज भूषण ने पहलवानों को एक और चुनौती दे दी।

बृज भूषण का पहलवानों से सवाल

आपको बता दें कि अपने ऊपर लगे आरोपों पर बात करते हुए भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ने कहा कि ‘‘मैंने पहले दिन ही कहा था कि कब हुआ, कहां हुआ, किसके साथ, क्या हुआ? चार महीने बाद भी इन लोगों के पास मेरे इस सवाल का जवाब नहीं है। मेरे ऊपर ‘बैड टच’ का आरोप लगा है लेकिन जैसे आपने मुझे माला पहनाई और आपका हाथ बॉडी में टच हो जाए। कुछ इसी तरह की बात पर यह लोग मेरे लिए फांसी की मांग कर रहे है। इनके पास इन आरोपों को साबित करने के लिए कोई ऑडियो, वीडियो व कोई रिकॉर्डिंग नहीं है। बस कहानी पर कहानी सुनाई जा रही है। उनको पता होना चाहिए कि पूरा देश, जाति और धर्म के लोग मेरे साथ खड़े है।

राजनीति का खिलौना बन गए है

बृज भूषण ने आगामी 5 जून 2023 को अयोध्या में एक बड़ी रैली की तैयारी के दौरान गोंडा की मनकापुर तहसील के कोल्हार गांव में जनसंपर्क के समय आयोजित एक कार्यक्रम में  अपने ऊपर लगे आरोपों पर बात करते हुए कहा कि मुझे बस दुख इस बात का है कि जिन बच्चों को कामयाबी की बुलंदी पर चढ़ाने के लिए मैंने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया आज वहीं बच्चे राजनीति का खिलौना बन गए है। आपको बता दें कि पहलवानों जंतर मंतर के धरने के बाद अब दिल्ली के इंडिया गेट पर कैंडल लाइट मार्च का एलान किया है। उन्होंने 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर उसके सामने पंचायत करने की भी घोषणा पहले कर रखी है।