newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nirmala Sitharaman: ‘सत्ता के गलियारों में घूमते थे दलाल, पहले ऐसे देते थे टेंडर’, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किए बड़े खुलासे, देखिए Video

निर्मला सीतारमण ने अल्पसंख्यक मंत्रालय और मनरेगा का बजट कम करने के बारे में भी सफाई दी। उन्होंने कहा कि पहले बजट में रकम बिखरी रहती थी। हमने इसे एक जगह किया है। जिससे ज्यादा लाभ मिलेगा। साथ ही हर एक को घर और हर घर जल योजना में भी मनरेगा में काम करने वालों को मौका मिलेगा।

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को बड़े खुलासे किए। इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के कार्यक्रम ‘आप की अदालत’ के स्पेशल एपीसोड में निर्मला सीतारमण ने बताया कि पहले सत्ता के गलियारों में दलाल घूमते थे। मोदी सरकार ने दलालों को वहां से हटाने का काम किया है। निर्मला सीतारमण ने ये भी बताया कि पहले लोगों को बुलाकर टेंडर दिया जाता था, मोदी सरकार में वो काम भी पारदर्शी हो गया है। उन्होंने अडानी ग्रुप के शेयर्स में गिरावट के बारे में सवाल पूछे जाने पर कहा कि बैंकों (एसबीआई और पीएनबी) ने खुद बताया है कि अदानी की कंपनियों में उन्होंने कितना कर्ज दिया है। ऐसे में और कुछ ज्यादा कहना ठीक नहीं है। फिर भी बिना नाम लिए निर्मला सीतारमण ने केरल, राजस्थान के बारे में कहा कि वहां विपक्ष की सरकारों ने उन्हीं से काम कराया है।

सीतारमण ने ईडी के छापों के बारे में पूछने पर निर्मला सीतारमण कहा कि ये एजेंसी स्वतंत्र है और उनसे बिना पूछे अपना काम करती है। सीतारमण ने कहा कि मोदी सरकार का दौर है। वो खुद भी किसी एजेंसी को फोन करके ये नहीं कहती हैं कि यहां छापा मारो या वहां छापा मत मारो। निर्मला सीतारमण ने महंगाई के सवाल पर कहा कि आज विपक्ष आरोप लगा रहा है, लेकिन हकीकत ये है कि यूपीए सरकार के दौर में महंगाई का आंकड़ा दो अंकों पर था। उन्होंने माना कि वैश्विक चुनौतियों मसलन कोरोना और रूस-यूक्रेन जंग की वजह से महंगाई ने सिर उठाया था, लेकिन अब महंगाई कम हो रही है।

निर्मला सीतारमण ने अल्पसंख्यक मंत्रालय और मनरेगा का बजट कम करने के बारे में भी सफाई दी। उन्होंने कहा कि पहले बजट में रकम बिखरी रहती थी। हमने इसे एक जगह किया है। जिससे ज्यादा लाभ मिलेगा। साथ ही हर एक को घर और हर घर जल योजना में भी मनरेगा में काम करने वालों को मौका मिलेगा। इससे वहां से भी उनकी आय होगी। उन्होंने ये भी कहा कि मोदी जी ने कहा है और हमारी इस बार की सरकार के पास 2024 तक का वक्त है। ऐसे में किसानों की आय दोगुनी करना और सबको मकान देने का वादा भी हर हाल में पूरा किया जाएगा।