
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में उपचुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। एक तरफ जहां भाजपा के नेता कांग्रेस पर जमकर हमला बोल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के नेता अपने बयानों से सारी मर्यादाओं को तार-तार कर रहे हैं। सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए विवादित टिप्पणी कर दी। दरअसल कमलनाथ ने भाजपा उम्मीदवार इमरती देवी (Imarti Devi) को आइटम कह दिया। जिसको लेकर अब राज्य में सियासी बवाल बढ़ गया है। इस बीच कमलनाथ के बिगड़े बोल पर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती भी भड़क गई हैं। उन्होंने कमलनाथ से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की मांग कर डाली।
मायावती ने ट्वीट कर लिखा, ‘मध्यप्रदेश में ग्वालियर की डाबरा रिजर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव लड़ रही दलित महिला के बारे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सीएम द्वारा की गई घोर महिला-विरोधी अभद्र टिप्पणी अति-शर्मनाक व अति-निन्दनीय। इसका संज्ञान लेकर कांग्रेस आलाकमान को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए।’
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, साथ ही, कांग्रेस पार्टी को इसका सबक सिखाने व आगे महिला अपमान करने से रोकने आदि के लिए भी खासकर दलित समाज के लोगों से अपील है कि वे एमपी में विधानसभा की सभी 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में अपना वोट एकतरफा तौर पर केवल बी.एस.पी. उम्मीदवारों को ही दें तो यह बेहतर होगा।
2. साथ ही, कांग्रेस पार्टी को इसका सबक सिखाने व आगे महिला अपमान करने से रोकने आदि के लिए भी खासकर दलित समाज के लोगों से अपील है कि वे एम.पी. में विधानसभा की सभी 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में अपना वोट एकतरफा तौर पर केवल बी.एस.पी. उम्मीदवारों को ही दें तो यह बेहतर होगा। 2/2
— Mayawati (@Mayawati) October 19, 2020
वहीं इमरती देवी के सम्मान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को भोपाल में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक दो घंटे के लिए मौन धरना देंगे। भाजपा भी अपनी प्रत्याशी पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में 10 से 12 बजे तक प्रदेशव्यापी मौन धरना देगी। इंदौर में इस धरने का नेतृत्व राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे।
It’s an insult to not only Imarti Devi but also to MP’s daughters/sisters. Kamal Nath is using objectionable words for a daughter who served Congress for so long. It’s a country where Mahabharat took place when Draupadi was disrespected. People won’t tolerate. Shame on him: MP CM https://t.co/YSbqd8PHGH pic.twitter.com/As4JvhgfLF
— ANI (@ANI) October 19, 2020
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘यह केवल इमरती देवी की ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश की बेटियों/ बहनों का भी अपमान है। कमलनाथ एक बेटी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसने इतने लंबे समय तक कांग्रेस की सेवा की। यह वही देश है जहां द्रौपदी का अनादर करने पर महाभारत हुआ था। लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्हें शर्म आनी चाहिए।’