newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mayawati Removes Akash Anand: बीएसपी सुप्रीमो मायावती का फिर बड़ा फैसला, भतीजे आकाश आनंद को नेशनल को-ऑर्डिनेटर पद से हटाकर भाई आनंद कुमार पर जताया भरोसा

Mayawati Removes Akash Anand: बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने साल 2023 में आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी बनाया था। फिर आकाश आनंद को मायावती ने बीएसपी के नेशनल को-ऑर्डिनेटर का ओहदा भी दिया था। पिछले साल मई में भी आकाश आनंद को मायावती ने अपने उत्तराधिकारी और नेशनल को-ऑर्डिनेटर पद से हटा दिया था। हालांकि, बाद में आकाश आनंद को बीएसपी का नेशनल को-ऑर्डिनेटर बनाया गया था।

लखनऊ। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने पार्टी में बड़ा फेरबदल किया है। मायावती ने रविवार को पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की। इसके बाद उन्होंने अपने भतीजे आकाश आनंद को बीएसपी के नेशनल को-ऑर्डिनेटर पद से हटाने का एलान किया। मायावती ने अब आकाश आनंद के पिता और अपने भाई आनंद कुमार को बीएसपी का नेशनल को-ऑर्डिनेटर बनाया है। यही पद रामजी गौतम को भी सौंपा गया है। खास बात ये है कि मायावती ने बीएसपी के नेताओं की जो बैठक बुलाई थी, उसमें आकाश आनंद मौजूद नहीं थे। वहीं, बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र और आनंद कुमार व रामजी गौतम समेत तमाम बड़े नेता शामिल हुए।

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने साल 2023 में आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी बनाया था। फिर आकाश आनंद को मायावती ने बीएसपी के नेशनल को-ऑर्डिनेटर का ओहदा भी दिया था। पिछले साल मई में भी आकाश आनंद को मायावती ने अपने उत्तराधिकारी और नेशनल को-ऑर्डिनेटर पद से हटा दिया था। हालांकि, बाद में आकाश आनंद को बीएसपी का नेशनल को-ऑर्डिनेटर बनाया गया था। आकाश आनंद को पहले नेशनल को-ऑर्डिनेटर पद से हटाने के बाद मायावती ने कहा था कि पूर्ण परिपक्व होने तक आकाश आनंद को उत्तराधिकारी और पद से अलग रखा जाएगा।

खास बात ये है कि मायावती ने पहले भी अपने भाई आनंद कुमार को बीएसपी में अहम जिम्मेदारी सौंपी थी। फिर आकाश आनंद पर उन्होंने भरोसा जताया। बीते दिनों ही मायावती ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में आकाश आनंद के ससुर को भी बीएसपी से निकालने का आदेश दिया था। मायावती लगातार अपनी पार्टी में कई बदलाव करती रही हैं, लेकिन पिछले कई साल से बीएसपी को राजनीति की मुख्यधारा में फिर से वापस लाने और गौरव दिलाने में वो नाकाम रही हैं। उल्टे मायावती पर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल लगातार बीजेपी की मदद करने का आरोप भी लगाते हैं। जिस पर मायावती भी कांग्रेस और खुद पर आरोप लगाने वाले विपक्षी दलों पर पलटवार करती रहती हैं।

बीएसपी सुप्रीमो मायावती के साथ बैठक में उनके भाई आनंद कुमार।