नई दिल्ली। उमेश पाल हत्याकांड को लेकर योगी सरकार लगातार ताबड़तोड़ एक्शन कर रही हैं। 25 दिन बाद भी उमेश पाल हत्याकांड में एक बार बुलडोजर एक्शन देखने को मिला है। माफिया अतीक अहमद के परिवार और मददगारों के खिलाफ योगी सरकार की सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में सोमवार को अतीक गैंग का शार्प शूटर गुलाम मोहम्मद के घर पर बुलडोजर वाली कार्रवाई की गई है। प्रयागराज में यूपी प्रशासन ने गुलाम मोहम्मद के घर को मिट्टी में मिला दिया है। बता दें कि गुलाम मोहम्मद के अवैध मकान और दुकान को गिराने के लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण के 2 बुलडोजर लगे। इसी दौरान वहां पर भारी संख्या में पुलिस बल की टीम भी तैनात रही। बता दें कि इससे पहले अतीक के करीबी के अवैध निर्माणों पर बुलडोजर वाला एक्शन हो चुका हैं।
#WATCH | UP: Local Administration demolishes the property of shooter Ghulam in Prayagraj. He is accused in the Umesh Pal murder case. pic.twitter.com/QAvAKf9MFG
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 20, 2023
5 लाख के इनामी शूटर गुलाम मोहम्मद के घर-दुकान पर चला बुलडोजर
शूटर गुलाम उमेश पाल मर्डर केस में शामिल था। शूटर गुलाम उमेश पाल शूटआउट के वक्त इलेक्ट्रिक शॉप में छिपा हुआ था। जैसे ही उमेश पाल की कार रूकती है। वो बाहर आते है। पीछे खड़ा उस्मान चौधरी ने पहले ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद गुलाम मोहम्मद भी दुकान से पिस्टल लेकर बाहर निकलता है। वो भी उमेश पाल पर फायरिंग कर देता है। उमेश पाल की हत्या के बाद सभी शूटर वहां से किसी तरह से भाग जाते है।
उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े अभियुक्त गुलाम का मेंहदौरी स्थित आवास तोड़ा जा रहा है। pic.twitter.com/t0sEp1Ja0c
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2023
बता दें कि शूटर गुलाम के खिलाफ उमेश पाल के परिवार के लोग नामजद एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके खिलाफ 5 लाख रुपये का इनाम रखा गया था। पहले 25 हजार फिर 50 हजार इसके बाद 2.50 लाख रुपये रखा गया। और गुलाम मोहम्मद पर 5 लाख का इनाम घोषित है। गुलाम मोहम्मद अभी भी पुलिस के शिकंजे से बाहर है।
Clear footage of Umesh Pal murder shows how well the murder was planned in advance,one of the attackers had entered a shop near his house & pretended 2 purchase something as he waited for Umesh to arrive.He joined the fellow attackers as soon as Umesh reached & sprayed bullets pic.twitter.com/hem8Es4URn
— Shikha Salaria (@Salaria_Shikha1) February 25, 2023
इससे पहले उमेश पाल की हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। जिसमें उमेश अतीक के बेटे और शूटर असद अहमद के साथ अपनी जान बचाने के लिए हाथापाई करते हुए नजर आए थे। वीडियो में बमबाज गुड्डू मुस्लिम भी दिखाई दिया था। बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में अरबाज और उस्मान को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। इसके अलावा माफिया अतीक के एक करीबी वहीद अहमद को बीते दिनों पुलिस ने एनकाउंटर के बाद धर दबोचा लिया था।
उमेश पाल हत्याकांड (#UmeshPalMurderCase) का नया सीसीटीवी (CCTV) वीडियो सामने आया है. इस CCTV वीडियो में असद फायरिंग करता दिख रहा है. हत्या से पहले उमेश पाल (Umesh Pal) और असद (Asad) में हाथापाई भी हुई थी. pic.twitter.com/xYuAtPRXQO
— Special Coverage News (@SpecialCoverage) March 16, 2023