Government Job: रक्षा मंत्रालय, CAPF और IRCON में निकलीं बंपर भर्तियां, यहां देखें, आखिरी तारीख

Government Job: आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी संस्था के नियमों और शर्तों को ध्यान में रखते हुए आवेदन कर सकते हैं। आइये आपको इस सप्ताह निकली भर्तियों के संक्षिप्त में कुछ अपडेट्स देते हैं। आवेदन करने के बाद इसका प्रिंट अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

Avatar Written by: May 2, 2022 4:47 pm

नई दिल्ली। सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों का सपना जल्द ही पूरा हो सकता है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों के लिए सुनहरा मौका है। सेना, एयरपोर्ट समेत कई क्षेत्रों में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी संस्था के नियमों और शर्तों को ध्यान में रखते हुए आवेदन कर सकते हैं। आइये आपको इस सप्ताह निकली भर्तियों के संक्षिप्त में कुछ अपडेट्स देते हैं। आवेदन करने के बाद इसका प्रिंट अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

छावनी बोर्ड (झांसी) में जूनियर असिस्टेंट व प्रोग्रामर की निकली भर्ती

झांसी छावनी बोर्ड में रक्षा मंत्रालय ने जूनियर असिस्‍टेंट और प्रोग्रामर पद के लिए कई भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन के लिए 31 मई की शाम पांच बजे तक आवेदन कर सकते हैं। दोनों पदों पर भर्ती लिखित परीक्षा के आधार पर की जाएगी। आवेदन के लिए आयु-सीमा 21 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है।

सेंट्रल फोर्स में ऑफिसर्स के पदों पर निकली भर्तियां

सशस्त्र बलों में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में असिस्टेंट कमांडेंट के कुल 253 पदों पर भर्ती निकाली है, जिनमें BSF में 66, CRPF में 29, CISF में 62, ITBP में 14 और SSB में 82 पद शामिल हैं। 20 से 25 साल तक के योग्य ग्रेजुएट कैंडिडेट्स UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.upsc.gov.in/ पर जाकर 10 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

12वीं पास के लिए दिल्ली एयरपोर्ट में निकली 1000 से ज्यादा जॉब

दिल्ली एयरपोर्ट ने 12वीं पास युवाओं के लिए 1095 पदों पर योग्य आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये भर्तियां आईजीआई एविएशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अन्तर्गत की जाएंगी। इन पदों पर स्त्री और पुरूष दोनों आवेदन कर सकते हैं। योग्य उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट ttps://igiaviationdelhi.com/ पर 5 मई से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तारीख 22 मई निर्धारित की गई है।

इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड ने फाइनेंस असिस्टेंट समेत कई पदों पर निकली भर्ती

भारतीय रेल मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करने वाली कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड ( IRCON International Limited) ने फाइनेंस असिस्टेंट, एचआर असिस्टेंट, आईटी इंचार्ज समेत कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 9 मई 2022 तय की गई है।