newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bundelkhand Expressway: उद्घाटन के 5वें दिन ही बारिश में धंस गया बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, हाल ही PM मोदी ने किया था शुभारंभ

Bundelkhand Expressway: अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”ये है भाजपा के आधे-अधूरे विकास की गुणवत्ता का नमूना… उधर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का बड़े लोगों ने उद्घाटन किया ही था कि इधर एक हफ़्ते में ही इस पर भ्रष्टाचार के बड़े-बड़े गड्ढे निकल आए। अच्छा हुआ इस पर रनवे नहीं बना।”

नई दिल्ली। हाल ही में उत्तर प्रदेश के जालौन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया था। लेकिन उद्घाटन के पांच दिन बाद ही बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के सारे दावों की पोल खुल गई है। पहली बारिश के बाद इस एक्सप्रेस-वे मजबूती के दावे की सारी हवा निकाल कर रख दी है। दरअसल, शुभारंभ के ठीक 5 दिन बाद एक्सप्रेसवे की सड़क धंस गई। जिसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें साफ नजर आ रहा है कि सड़क पर गहरा गड्ढा हो गया। सड़क धंसने के चलते कार और बाइक भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। जिसके बाद अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

bundelkhand expressway 5

वहीं वीडियो सामने आने के बाद राजनीति भी तेज हो गई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने वीडियो साझा करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। वहीं सोशल मीडिया पर एक्‍सप्रेस वे की गुणवत्‍ता पर भी प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैं। अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”ये है भाजपा के आधे-अधूरे विकास की गुणवत्ता का नमूना… उधर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का बड़े लोगों ने उद्घाटन किया ही था कि इधर एक हफ़्ते में ही इस पर भ्रष्टाचार के बड़े-बड़े गड्ढे निकल आए। अच्छा हुआ इस पर रनवे नहीं बना।”

प्रियंका गांधी ने अपने फेसबुक पेज पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”उप्र भाजपा सरकार में ‘भ्रष्टाचार के हाईवे’ पर ‘कमीशनखोर एक्सप्रेस’ इतनी तेजी से दौड़ रही है कि उद्घाटन के 6 दिन बाद ही बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे धंस गया। “रेवड़ी कल्चर” बोलकर बदनाम किया जाता है मध्य वर्ग व गरीबों को, जबकि सरकार और ठेकेदार के बीच रेवड़ियों का लेनदेन जोरों पर है।”