रीवा। दिवाली के मौके पर यूपी के एक दर्जन से ज्यादा घरों में मातम का माहौल है। मध्यप्रदेश के रीवा में बड़ा हादसा हुआ है। यहां नेशनल हाइवे नंबर 30 पर हैदराबाद से गोरखपुर जा रही बस एक ट्रॉले से टकरा गई। इससे बस में सवार 15 लोगों की मौत हो गई है। बस में सवार 40 यात्री घायल हुए हैं। घायलों में से कई की हालत गंभीर है। ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात करीब साढ़े 11 बजे ये हादसा हुआ। ट्रॉले से टकराने के बाद पलट गई। बस में श्रमिक थे। वे दिवाली पर गोरखपुर जा रहे थे। बस में फंसे तमाम यात्रियों को मुश्किल से बाहर निकाला जा सका। रीवा के एसपी नवनीत भसीन के मुताबिक बस में सवार सभी लोग यूपी के ही थे।
भसीन के मुताबिक ज्यादा गंभीर घायलों को प्रयागराज के अस्पताल भेजा गया। इनकी तादाद 20 बताई जा रही है। बस ओवरलोडेड भी थी। इसमें 80 से ज्यादा यात्री थे। पुलिस के मुताबिक रीवा के सोहागी पहाड़ के पास बस पहुंची, तभी उसके आगे चल रहे ट्रक की किसी अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। जिसके बाद बस भी उस ट्रक से टकरा गई और भीषण हादसा हो गया। ट्रक से पहले जो गाड़ी टकराई थी, उसे लेकर ड्राइवर मौके से भाग निकला। पुलिस अब उस गाड़ी और ड्राइवर को तलाश रही है।
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी मृतकों के परिजनों के प्रति शोक जताया है। उन्होंने प्रयागराज में इलाज करा रहे घायलों की हर तरह से देखरेख करने के आदेश भी दिए हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीएम योगी से बात कर हादसे की जांच के बारे में जानकारी दी है।