newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो हुए कोरोना से संक्रमित, खुद दी ट्वीट कर ये जानकारी

दरअसल, जस्टिन ट्रूडो ने ट्वीट कर कहा कि, ‘मैं कोविड पॉजिटिव पाया गया हूं। उन्होंने आगे कहा कि मैं सार्वजनिक स्वास्थ्य दिशानिर्देशों का पालन करूंगा और अलग रहूंगा। मुझे ठीक लग रहा है, लेकिन ऐसा इसलिए है क्योंकि मुझे मेरे शॉट मिल गए हैं। इसलिए, यदि आपने नहीं किया है, तो टीका लगवाएं – और यदि आप कर सकते हैं, तो इसे बढ़ावा दें। आइए अपनी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली, एक दूसरे की और स्वयं की रक्षा करें।’

नई दिल्ली। अगर आपको ऐसा लग रहा है कि कोरोना वायरस के प्रचार-प्रसार का सिलसिला अब थम चुका है, तो हम आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि आप गलत सोच रहे हैं। सच्चाई तो यह है कि अभी-भी कोरोना का कहर नहीं थमा है। इसके कहर का सिलसिला जारी है और कब तक जारी रहेगा। यह तो फिलहाल कह पाना मुश्किल है। लेकिन, हां इतना जरूर है कि कोरोना के प्रकोप में पहले की तुलना में नरमी देखने को मिली है। मगर, लोगों के कोरोना के चपेट में आने का सिलसिला अभी-भी जारी है, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि हमें चिकित्सकीय दिशानिर्देशों का पालन करने के प्रति गंभीर रहना होगा। दरअसल, खबर आई है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो कोरोना के गिरफ्त में आ चुके हैं। वे कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और उन्होंने यह जानकारी खुद ट्वीट कर दी है, जिसमें उन्होंने खुद के कोरोना से संक्रमित होने के बारे में बताया है और यह भी बताया है कि वे आगामी दिनों में कोरोना के बढ़ते कहर को ध्यान में रखते हुए चिकित्सकीय दिशानिर्देशों का पालन करने के प्रति संजीदा रहेंगे।

नरेंद्र मोदी के लिए कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो इसलिए मायने नहीं रखते -  canada pm Justin Trudeau and relation with india sikh separatists tlif -  AajTak

दरअसल, जस्टिन ट्रूडो ने ट्वीट कर कहा कि, ‘मैं कोविड पॉजिटिव पाया गया हूं। उन्होंने आगे कहा कि मैं सार्वजनिक स्वास्थ्य दिशानिर्देशों का पालन करूंगा और अलग रहूंगा। मुझे ठीक लग रहा है, लेकिन ऐसा इसलिए है क्योंकि मुझे मेरे शॉट मिल गए हैं। इसलिए, यदि आपने नहीं किया है, तो टीका लगवाएं – और यदि आप कर सकते हैं, तो इसे बढ़ावा दें। आइए अपनी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली, एक दूसरे की और स्वयं की रक्षा करें।’

बहरहाल, सोशल मीडिया समेत अन्य मंचों पर उनके प्रशंसक अतिशीघ्र उनके स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं। हम उनके जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करते हैं। लेकिन, इससे एक बात साफ हो चुकी है कि हमें कोरोना से सतर्क हो जाने की जरूरत है, ताकि स्थिति को विकराल होने से रोका जा सकें। बहरहाल, देश दुनिया की तमाम छोटी बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम