newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus Cases in India: सावधान!, विकराल रूप लेने लगा कोरोना, बीते 24 घंटे में वायरस के 3,824 नए मामले

Coronavirus Cases in India: काफी वक्त से कोरोना के मामलों में कमी बनी हुई थी लेकिन अब एक बार फिर वायरस के नए मामलों में बढ़ा उछाल परेशान कर रहा है। बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी देखने को मिल रही है। आज रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जो आंकड़े जारी किए गए हैं उसके मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 3 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।

नई दिल्ली। कोरोना काल को कौन भूल सकता है। जब स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, दुकाने, मॉल सब कुछ बंद था। लोग बड़ी संख्या में कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे थे। अस्पतालों में लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई थी। हर दिन मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा था। आज भी जब उस वक्त को याद किया जाता है तो डर के मारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं। न जाने कितने ही परिवारों ने अपने सदस्य खो दिए। काफी वक्त से कोरोना के मामलों में कमी बनी हुई थी लेकिन अब एक बार फिर वायरस के नए मामलों में बढ़ा उछाल परेशान कर रहा है। बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी देखने को मिल रही है। आज रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जो आंकड़े जारी किए गए हैं उसके मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 3 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।

बीते 24 घंटों में सामने आए इतने मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों पर नजर डालें तो बीते 24 घंटों में देश (भारत) में कोरोना वायरस के 3,824 नए मामले सामने आए हैं। इन नए मामलों के सामने आने के बाद वायरस के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 18,389 हो गई है। देश में इस वक्त पॉजिटिविटी रेट 0.04% बनी हुई है। वहीं, रिकवरी दर 98.77% है।

H3N2 इन्फ्लूएंजा के बीच कोरोना संकट का खतरा

एक ओर जहां देश में H3N2 इन्फ्लुएंजा के मामलों में तेजी सरकार और लोगों की परेशानी बढ़ा रही है। तो वहीं, अब कोरोना के मामलों में आ रही तेजी से ये संकट और भी बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। कोरोना के मामलों में आ रही तेजी के कारण तमिलनाडु में मास्क अनिर्वाय हो गया है।

Coronavirus..

उत्तर प्रदेश में कोरोना को लेकर अलर्ट मोड में सरकार 

कोरोना से एक बार वही पुराना वाला हाल न हो जाए इसके लिए एक एडवाइजरी जारी की गई है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स और सरकारी और निजी अस्पतालों को अलर्ट रहने के लिए कहा है साथ ही नेगेटिव सैंपल्स की जीनोम सीक्वेंसिंग को लेकर भी कहा है।