नई दिल्ली। आज अरविंद केजरीवाल की भी सीबीआई रिमांड खत्म हो रही है और उनको राउज एवेन्यू कोर्ट में जांच एजेंसी पेश करेगी। सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल की 5 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने 3 दिन ही दिए थे। वहीं, दिल्ली के शराब घोटाला में ईडी का एक्शन जारी है। ईडी ने अब कोर्ट में 9वीं सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में विनोद चौहान को ईडी ने आरोपी बनाया है। मई में विनोद चौहान को ईडी ने गिरफ्तार किया था।
सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में बताया था कि दिल्ली के सीएम ने कहा है कि उनको नई आबकारी नीति के बारे में कुछ पता नहीं और डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया ने ही दिल्ली की नई आबकारी नीति बनाई थी। वहीं, अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट में सीबीआई के इस दावे को गलत बताया था। उन्होंने कहा था कि इस तरह की कोई बात जांच एजेंसी को नहीं कही है। अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट में कहा था कि उनको, सिसोदिया को और आम आदमी पार्टी को बदनाम करने की कोशिश है और तीनों ही बेगुनाह हैं।
अगर विनोद चौहान के बारे में ईडी के दावों को देखें, तो जांच एजेंसी ने कोर्ट में एक दस्तावेज पेश किया था। इस दस्तावेज के जरिए विनोद चौहान के बारे में ईडी ने कहा था कि के. कविता के स्टाफ के एक सदस्य के बयान से जानकारी मिली है कि उसने अभिषेक बोइनपल्ली के कहने पर आरोपी दिनेश अरोड़ के दफ्तर से नकदी से भरे दो बैग लिए और विनोद चौहान को दे दिए। ईडी ने कोर्ट को ये जानकारी भी दी थी कि के. कविता के इस स्टाफ ने दिल्ली के नारायणा स्थित टोडापुर में एक घर से नकदी वाले दो अन्य बैग हासिल कर फिर विनोद चौहान को दिए। ईडी का दावा है कि विनोद चौहान ने ये सारी रकम हवाला के जरिए गोवा में आम आदमी पार्टी को भेजी। रकम को गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार में इस्तेमाल किया गया।