
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक के घर पर सीबीआई ने छापा मारा है। विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) मामले में सीबीआई ने आप नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उसी के तहत उनके घर पर छानबीन की जा रही है। दुर्गेश पाठक गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के सह-प्रभारी हैं। वहीं छापेमारी की कार्रवाई को लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। जबकि बीजेपी ने भी पलटवार करते हुए कहा कि इनको जो लूटने की बीमारी लगी है वो हम ठीक कर देंगे।
#WATCH | Delhi: CBI (Central Bureau of Investigation) team arrives at the residence of AAP leader Durgesh Pathak for a search.
CBI sources say that this is in a case related to FCRA (Foreign Contribution Regulation Act) registered in CBI. pic.twitter.com/oDBarPBIzv
— ANI (@ANI) April 17, 2025
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी का कहना है कि आम आदमी पार्टी ने जैसे ही गुजरात चुनाव की तैयारी शुरू की, गुजरात के सह-प्रभारी दुर्गेश पाठक के घर सीबीआई रेड करने पहुंच गई। गुजरात में ‘आप’ ही बीजेपी को चुनौती दे सकती है और यह रेड इनकी बौखलाहट दिखा रही है। इतने सालों मे बीजेपी को समझ नहीं आया कि हम उनकी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। वहीं मनीष सिसोदिया ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, गुजरात चुनाव 2027 की ज़िम्मेदारी मिलते ही दुर्गेश पाठक के घर पर सीबीआई रेड। ये कोई इत्तेफाक नहीं, ये बीजेपी की डर से निकली हुई साजिश है। बीजेपी जानती है कि गुजरात में अब सिर्फ आम आदमी पार्टी ही उन्हें चुनौती दे सकती है और इस सच्चाई ने उन्हें हिला दिया है। डर की गूंज, सीबीआई की दस्तक में साफ सुनाई दे रही है।
VIDEO | Delhi: AAP MP Sanjay Singh
(@SanjayAzadSln) alleges CBI searches at party leader Durgesh Pathak’s residence. Here’s what he said:“The Bharatiya Janata Party and Modi ji’s government have tried everything to destroy Aam Aadmi Party. Leaders, including Arvind Kejriwal,… pic.twitter.com/gXbjli0ZYi
— Press Trust of India (@PTI_News) April 17, 2025
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी का गंदा खेल फिर शुरू। गुजरात के सहप्रभारी दुर्गेश पाठक के घर सीबीआई पहुंची है। मोदी सरकार ने आम आदमी पार्टी को खत्म करने का हर हथकंडा अपना कर देख लिया लेकिन फिर भी उनको चैन नहीं है। गुजरात में बीजेपी की हालत पतली है, जैसे ही दुर्गेश पाठक को गुजरात का सहप्रभारी बनाया गया उनको धमकाने के लिए सीबीआई भेज दी। उधर, दिल्ली सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने आप नेताओं पर पलटवार करते हुए कहा कि वो बीमार लोग हैं, वो तो ट्रंप का भी नाम ले सकते हैं कि टैरिफ लगा दिया इसलिए ट्रंप ने छापेमारी करा दी। करप्शन वाले लोग बचेंगे नहीं, जो दिल्ली को लूट के गए हैं उनसे भी हिसाब लेंगे और जो पंजाब को लूट रहे हैं उनसे भी हिसाब लेंगे। जो लूटने की बीमारी इनको लगी है वो हम ठीक कर देंगे।
VIDEO | Here’s what Delhi Minister Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) said on AAP slamming the CBI searches at the residence of party leader Durgesh Pathak as a “politically motivated” move aimed at derailing the party’s preparations for the 2027 Gujarat Assembly elections:
“They… pic.twitter.com/cYivw9AtI0
— Press Trust of India (@PTI_News) April 17, 2025