newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CBI Raid At AAP Leader Durgessh Pathak’s House : आप नेता दुर्गेश पाठक के घर सीबीआई ने मारा छापा, जानिए किस मामले में हुई कार्रवाई

CBI Raid At AAP Leader Durgessh Pathak’s House : दुर्गेश पाठक गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के सह-प्रभारी हैं। वहीं छापेमारी की कार्रवाई को लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उधर बीजेपी ने भी पलटवार करते हुए कहा कि इनको जो लूटने की बीमारी लगी है वो हम ठीक कर देंगे।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक के घर पर सीबीआई ने छापा मारा है। विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) मामले में सीबीआई ने आप नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उसी के तहत उनके घर पर छानबीन की जा रही है। दुर्गेश पाठक गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के सह-प्रभारी हैं। वहीं छापेमारी की कार्रवाई को लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। जबकि बीजेपी ने भी पलटवार करते हुए कहा कि इनको जो लूटने की बीमारी लगी है वो हम ठीक कर देंगे।

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी का कहना है कि आम आदमी पार्टी ने जैसे ही गुजरात चुनाव की तैयारी शुरू की, गुजरात के सह-प्रभारी दुर्गेश पाठक के घर सीबीआई रेड करने पहुंच गई। गुजरात में ‘आप’ ही बीजेपी को चुनौती दे सकती है और यह रेड इनकी बौखलाहट दिखा रही है। इतने सालों मे बीजेपी को समझ नहीं आया कि हम उनकी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। वहीं मनीष सिसोदिया ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, गुजरात चुनाव 2027 की ज़िम्मेदारी मिलते ही दुर्गेश पाठक के घर पर सीबीआई रेड। ये कोई इत्तेफाक नहीं, ये बीजेपी की डर से निकली हुई साजिश है। बीजेपी जानती है कि गुजरात में अब सिर्फ आम आदमी पार्टी ही उन्हें चुनौती दे सकती है और इस सच्चाई ने उन्हें हिला दिया है। डर की गूंज, सीबीआई की दस्तक में साफ सुनाई दे रही है।

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी का गंदा खेल फिर शुरू। गुजरात के सहप्रभारी दुर्गेश पाठक के घर सीबीआई पहुंची है। मोदी सरकार ने आम आदमी पार्टी को खत्म करने का हर हथकंडा अपना कर देख लिया लेकिन फिर भी उनको चैन नहीं है। गुजरात में बीजेपी की हालत पतली है, जैसे ही दुर्गेश पाठक को गुजरात का सहप्रभारी बनाया गया उनको धमकाने के लिए सीबीआई भेज दी। उधर, दिल्ली सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने आप नेताओं पर पलटवार करते हुए कहा कि वो बीमार लोग हैं, वो तो ट्रंप का भी नाम ले सकते हैं कि टैरिफ लगा दिया इसलिए ट्रंप ने छापेमारी करा दी। करप्शन वाले लोग बचेंगे नहीं, जो दिल्ली को लूट के गए हैं उनसे भी हिसाब लेंगे और जो पंजाब को लूट रहे हैं उनसे भी हिसाब लेंगे। जो लूटने की बीमारी इनको लगी है वो हम ठीक कर देंगे।