newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Manish Sisodia Arrested: आज मनीष सिसोदिया को कोर्ट में पेश करेगी सीबीआई, जानिए आरोप साबित होने पर कितनी हो सकती है सजा

मनीष सिसोदिया को रविवार को करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने शराब घोटाला केस में गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में सीबीआई ने आरोपियों की लिस्ट में सिसोदिया को नंबर वन में रखा था। मनीष सिसोदिया के घर पर भी जांच एजेंसी छापेमारी कर चुकी थी। उनके बैंक लॉकर खंगाल चुकी थी।

नई दिल्ली। कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार किए गए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आज सीबीआई राजधानी के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी। मनीष सिसोदिया को रविवार को करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने शराब घोटाला केस में गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में सीबीआई ने आरोपियों की लिस्ट में सिसोदिया को नंबर वन में रखा था। मनीष सिसोदिया के घर पर भी जांच एजेंसी छापेमारी कर चुकी थी। उनके बैंक लॉकर खंगाल चुकी थी। मनीष सिसोदिया ने हालांकि बार-बार ये दावा किया कि उनके खिलाफ सीबीआई के पास कोई सबूत नहीं हैं। बीते कल हुई पूछताछ के बारे में सीबीआई का कहना है कि सिसोदिया सहयोग नहीं कर रहे थे और सवालों का जवाब नहीं दे रहे थे।

manish sisodia

मनीष सिसोदिया पर सीबीआई ने साजिश रचने की धारा 120बी लगाई है। इसमें 6 महीने की सजा और जुर्माने का प्रावधान है। इसके अलावा अकाउंट्स से छेड़छाड़ के आरोप में आईपीसी की धारा 477ए लगाई गई है। इसमें 7 साल की कैद और जुर्माना हो सकता है। मनीष सिसोदिया पर भ्रष्टाचार के खिलाफ कानून की धारा 7 भी लगाई गई है। इसके तहत 3 से 7 साल तक की कैद और जुर्माना किया जा सकता है। सीबीआई का आरोप है कि सिसोदिया ने इलेक्ट्रॉनिक सबूत नष्ट करने की कोशिश के तहत 7 मोबाइल फोन बदले। शराब घोटाले के अन्य आरोपियों पर भी मोबाइल नष्ट करने या उनको बेच देने का आरोप लगाया गया है। कुल 100 से ज्यादा मोबाइल नष्ट किए जाने का दावा सीबीआई ने किया है।

manish sisodia

इस बीच, इस मामले पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच टकराव तेज है। आम आदमी पार्टी ने आज दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करने का एलान किया है। वहीं, बीजेपी लगातार आरोप लगा रही है कि सिर्फ सिसोदिया ही नहीं, इस मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी जुड़े हैं। बीजेपी ने सिसोदिया को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग भी केजरीवाल से की है। हालांकि, ऐसा होता नहीं दिख रहा। केजरीवाल ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार सत्येंद्र जैन को भी अब तक मंत्रिमंडल से नहीं निकाला है।