
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम हो गया है। भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से इस बाबत प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी गई है। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच आज शाम 5 बजे से सीजफायर लागू हो गया है। भारत अपनी शर्तों पर सीजफायर के लिए राजी हुआ है। पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) ने आज दोपहर 3 बजकर 35 मिनट भारतीय डीजीएमओ को फोन किया। उनके बीच इस बात को लेकर सहमति बनी कि दोनों पक्ष शाम 5 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई को बंद कर देंगे। दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशक 12 मई को फिर से बातचीत करेंगे।
FS Vikram Misri says, the Director General of Military Operations of Pakistan called India at 1535 hrs this afternoon. It was agreed between them that both sides will stop firing and military action on land, air and sea from 1700 hrs IST today
Ceasefire announced till May 12, no… pic.twitter.com/TfCSna11Lz
— Amrashree Mishra (@AmrashreeMishra) May 10, 2025
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि भारत और पाकिस्तान युद्ध विराम के लिए सहमत हो गए हैं। ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका की मध्यस्थता में एक पूरी रात तक चली वार्ता के बाद यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम के लिए मान गए हैं। दोनों देशों को उनकी बुद्धिमत्ता का उपयोग करने के लिए बधाई।
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) May 10, 2025
ट्रंप के इस ट्वीट से पहले अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने सोशल मीडिया पर लिखा, पिछले 48 घंटों में, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ, भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर, पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और पाकिस्तानी अधिकारी असीम मलिक सहित वरिष्ठ भारतीय और पाकिस्तानी अधिकारियों से बातचीत की है। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान की सरकारें तत्काल युद्ध विराम और तटस्थ स्थल पर व्यापक मुद्दों पर बातचीत शुरू करने पर सहमत हो गई हैं। हम शांति का मार्ग चुनने में प्रधानमंत्री मोदी और शरीफ की बुद्धिमत्ता और विवेक की सराहना करते हैं।