
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपना विस्तृत हलफनामा दायर कर प्रवासी मजदूरों के मामले में जानकारी दी है। शनिवार को दायर किए गए इस हलफनामे में कहा गया है कि एनएचआई (NHAI) के सहयोग से केंद्र ने सड़कों पर चल रहे प्रवासी श्रमिकों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने और अपेक्षित परिवहन से निकटतम रेलवे स्टेशनों पर छोड़ने में मदद की है।
प्रवासी मजदूरों को जरूरी चीजें मुहैया कराए जाने को लेकर केंद्र ने जानकारी देते हुए कहा कि, केंद्र ने अपने हलफनामे में कहा है कि जब भी जरूरत होती है, प्रवासियों को भोजन, पेयजल, दवाइयां, कपड़े, चप्पल और अन्य जरूरी चीजें आवश्यकतानुसार मुफ्त में मुहैया कराई जाती हैं।
रेलवे की तरफ से मिलने वाली सुविधाओं को लेकर केंद्र ने अपने हलफनामे में कहा है कि राज्य सरकार और रेलवे भोजन और पानी मुफ्त उपलब्ध कराते हैं। संबंधित राज्य सरकारों द्वारा प्रदान की गई सेवाओं के अलावा एक जून तक, रेलवे ने 1.63 करोड़ भोजन और 2.10 करोड़ से अधिक पैक पेयजल की बोतलें बांटी है।
The Centre has stated in its affidavit that state govts&railways provide food&water free of cost. Till 1st June, railways served 1.63 crore meals & over 2.10 crores packaged drinking water bottles, apart from services provided by respective state governments
— ANI (@ANI) June 6, 2020
केंद्र सरकार ने अपने हलफनामे में यह भी कहा है कि केंद्र, राज्य सरकारों, सभी फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं और पूरे देश ने इस अभूतपूर्व कोरोना महामारी से निपटने और जीवन के हर पहलू की देखभाल करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया है।’