newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Weather Update: बारिश से बदला मौसम का मिजाज, दिल्ली-एनसीआर में ठंड ने दी दस्तक

Weather Update: दिवाली के एक दिन बाद दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में बारिश (Rain) हुई जिससे प्रदूषण में गिरावट तो आई ही साथ ही ठंड (Cold) ने भी दस्तक दे दी है। जिसका असर सोमवार को दिखाई दे रहा है।

नई दिल्ली। दिवाली के एक दिन बाद दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में बारिश (Rain) हुई जिससे प्रदूषण में गिरावट तो आई ही साथ ही ठंड (Cold) ने भी दस्तक दे दी है। जिसका असर सोमवार को दिखाई दे रहा है। आज सुबह ठंडी हवाएं चल रही है। जिससे न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आ गई है।

Delhi Cold

सोमवार को भी बादल छाए रहेंगे हालांकि बारिश के आसार नहीं है। लेकिन ठंडी हवाएं चलेंगी जिससे ठंड रहेंगी। बता दें कि पहाड़ों पर बर्फबारी शुरु हो चुकी है, जिसके चलते ठंड बढ़ गई है।

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के मंढोल गांव में बर्फबारी हुई। जिससे चारो तरफ बर्फ की मोटी चादर नजर आई।

वहीं, उत्तराखंड चमोली जिले में स्थित बद्रीनाथ में ताजा बर्फबारी हुई, जहां श्रद्धालु भी बर्फ का लुत्फ लेत नजर आ रहे हैं।

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ में बर्फबारी हो रही है। बता दें कि केदारनाथ मंदिर के द्वार आज से सर्दियों के मौसम के लिए बंद होने वाले हैं।