newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab Election 2022: कुमार विश्वास के दावे पर अब चन्नी का PM मोदी को पत्र, केजरीवाल को लेकर की ये मांग

Punjab Election 2022: कवि कुमार विश्वास का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो कहते दिख रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल का सपना पंजाब की सत्ता हासिल करना है। इसके साथ ही कवि कुमार विश्वास ने ये भी कहा था कि ‘अरविंद केजरीवाल ने मुझसे कहा कि मुझे पंजाब का मुख्यमंत्री बनना है या स्वतंत्र देश (खालिस्तान) का प्रधानमंत्री।‘

नई दिल्ली। पंजाब में आगामी 20 फरवरी को विधानसभा की 117 सीटों के लिए मतदान होना है। चुनाव (Punjab Election 2022) को लेकर प्रचार अपने आखिरी दौर में चल रहा है ऐसे में सूबे की राजनीति गरमाई हुई है। पार्टियों द्वारा एक-दूसरे पर वार-पलवार का दौर भी जारी है। इस चुनाव में दिल्ली के सीएम केजरीवाल की पार्टी ‘आप’ भी अपनी किस्मत आजमा रही है। राज्य में चुनाव होने में अब कुछ ही दिनों का वक्त रह गया है इससे पहले कवि कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल को लेकर टिप्पणी कर उनपर बड़ा आरोप लगाया है। कवि कुमार विश्वास का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो ये कह रहे हैं कि केजरीवाल ने मुझसे कहा कि मुझे पंजाब का मुख्यमंत्री बनना है या स्वतंत्र देश (खालिस्तान) का प्रधानमंत्री। अब कुमार विश्वास के इस बयान पर पंजाब के मुख्यमंत्री चऱणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मामले पर जांच की मांग की है।

सीएम चन्नी ने ट्वीट कर लिखा,, ‘मैं प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी से अनुरोध करता हूं कि हाल ही में कुमार विश्वास ने जो कहा है, इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए। साथ ही कहा कि राजनीति एक तरफ, पंजाब के लोगों ने अलगाववाद से लड़ते हुए भारी कीमत चुकाई है। पीएम को हर पंजाबी की चिंता दूर करने की जरूरत है।’

कवि कुमार विश्वास के वीडियो पर बवाल

कवि कुमार विश्वास का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो कहते दिख रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल का सपना पंजाब की सत्ता हासिल करना है। इसके साथ ही कवि कुमार विश्वास ने ये भी कहा था कि ‘अरविंद केजरीवाल ने मुझसे कहा कि मुझे पंजाब का मुख्यमंत्री बनना है या स्वतंत्र देश (खालिस्तान) का प्रधानमंत्री।‘

कुमार विश्वास के बयान पर दिल्ली में आप के विधायक राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने एक प्रेस वार्ता में कुमार विश्वास को ‘बेईमान’ बताते हुए कहा “पंजाब ऐसी ताकतों के झांसे में नहीं आएगा।” राघव चड्ढा ने एक प्रेस वार्ता में कहा “जो लोग फेक वीडियो जारी कर ये कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल आतंकवादी हैं…मैं पूछना चाहता हूं, उस शख्स से…कुमार विश्वाअस से और सबसे कि अब तक चुप क्योंा थे, चुनाव से कुछ घंटे पहले ही ये बात क्यों. याद आई.. चुनाव से 1-2 दिन पहले यह बातें की जा रही है। अगर ऐसा कुछ था तो आपने सुरक्षा एजेंसियों को इसकी जानकारी नहीं दी। क्या आप भी इसमें शामिल थे?”