newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भारत-चीन सीमा विवाद : चीनी मीडिया के अनुसार हिंसक झड़प में 5 चीनी सैनिकों की मौत

इस पूरे मामले पर चीनी विदेश मंत्रालय का कहना है कि भारतीय सेना ने बॉर्डर क्रास किया है। साथ ही चीनी विदेश मंत्रालय ने भारत पर उलटा आरोप लगाते हुए यह कहा है कि भारत ने चीनी सीमा में घुसपैठ की और चीन सेना के जवानों पर हमला किया।

नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख क्षेत्र के गलवान घाटी में चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिकों के साथ सोमवार रात झड़प के दौरान एक अधिकारी सहित भारतीय सेना के तीन जवान शहीद हो गए। गलवान घाटी में स्टैंड-ऑफ पॉइंट पर झड़प के दौरान भारतीय सेना के कर्नल और दो जवान शहीद हो गए। खबरों के मुताबिक झड़प में चीन की सेना को भी नुकसान पहुंचा है। चीन के भी 5 सैनिकों के मारे जाने की खबर है। एलएसी पर 1975 के बाद यह पहला मौका है जब चीन के साथ इस तरह की हिंसा में भारतीय सेना के अधिकारी और सैनिकों की मौत हुई है।

India China Army

चीनी सेना के 5 जवानों के मरने को लेकर चीनी सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के चीफ रिपोर्टर वांग वेनवेन ने बताया कि LAC पर चीनी सेना के 5 जवानों की मारे गए जबकि 11 सैनिक घायल हुए हैं।

वहीं इस पूरे मामले पर चीनी विदेश मंत्रालय का कहना है कि भारतीय सेना ने बॉर्डर क्रास किया है। साथ ही चीनी विदेश मंत्रालय ने भारत पर उलटा आरोप लगाते हुए यह कहा है कि भारत ने चीनी सीमा में घुसपैठ की और चीन सेना के जवानों पर हमला किया। इस बाबत चीन ने भारत से कहा है कि इस तरह के हालात में भारत एकतरफा कार्रवाई न करे।

india china ind china

हालांकि चीन सरकार द्वारा संचालित ग्लोबल टाइम्स की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया है कि अखबार इस तरह की खबरों की पुष्टि नहीं करता है और ना ही मौतों की संख्या का कोई आकलन कर सकता है।

भारतीय सेना ने एक बयान में कहा कि गलवान घाटी में सेनाओं के पीछे हटने की कवायद के दौरान सोमवार रात झड़प हुई और तीन जवान शहीद हो गए। इसने आगे कहा, “भारतीय पक्ष की ओर से एक अधिकारी और दो जवान शहीद हुए हैं।”

सेना ने कहा कि तनावपूर्ण हालात काबू में करने के लिए दोनों देशों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी फिलहाल झड़प वाली जगह पर मीटिंग कर रहे हैं। सोमवार को भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में ब्रिगेड कमांडर और कंपनी स्तर की वार्ता हुई।

India china army

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के साथ बैठक की। इस दौरान पूर्वी लद्दाख के हाल के घटनाक्रमों पर चर्चा की गई।