newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona Viraus के बीच चीन ने फिर बढ़ाई मुसीबत, जानलेवा वायरस Monkey B से एक की मौत

Monkey B virus: हालांकि इस वायरस की पहचान 1932 में हुई थी। इस वायरस का प्रसार सीधे संपर्क में आने और शारीरिक स्रावों के आदान-प्रदान से फैसला है। अस वायरस से संक्रमित मरीजों में मृत्यु दर 70 प्रतिशत से 80 प्रतिशत बताई गई है।

नई दिल्ली। पहले ही कोरोना वायरस को लेकर चीन दुनिया के निशाने पर है तो अब एक बार फिर चीन दुनिया को खतरे में डालने वाला है। दरअसल, चीन में नए वायरस मंकी बी वायरस (बीवी) की एंट्री हो गई है। इस वायरस को लेकर बताया जा रहा है ये एक तरह का बेहद घातक वायरस है क्योंकि इससे संक्रमित लोगों के मौत की दर 70 से 80 प्रतिशत है।

Monkey B

Global Times की माने तो इस वायरस की पुष्टि चीन के बीजिंग स्थित एक पशु चिकित्सक में Monkey B Virus (BV) हुई है। चीन में इस वायरस से मानवों के संक्रमित होने का ये पहला केस है। इस वायरस (मंकी बी) से पीड़ित पशु चिकित्सक की मौत हो गई है। हालांकि मृत चिकित्सक के करीबी फिलहाल सुरक्षित हैं।

Monkey ..

बताया जा रहा है, इस साल मार्च में बीजिंग में 53 साल के एक पुरुष पशु चिकित्सक ने दो मृत बंदरों की चीड़फाड़ कर सर्जरी की थी। ये चिकित्सक गैर-मानव प्राइमेट्स (Non-Human Primates) पर जांच करने वाली संस्था के लिए काम करता था। सर्जरी के एक महीने बाद से ही चिकित्सक को जी मिचलाना और उल्टी जैसी परेशानियां होने लगी। शनिवार को चाइना CDC वीकली इंग्लिश प्लेटफॉर्म ऑफ चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने इसेस लेकर जानकारी दी है।

Monkey B...

इस पत्रिका में जानकारी देते हुए ये कहा गया है कि चिकित्सक ने शुरूआती लक्षणों के सामने आने के बाद कई अस्पतालों में इलाज के लिए दौड़ लगाई लेकिन आखिरकार 27 मई को इस वायरस के चलते उसकी मौत हो गई। पत्रिका में इसे लेकर भी बताया गया है कि चीन में इससे पहले पहले कोई घातक या चिकित्सकीय रूप से स्पष्ट मंकी बी वायरस संक्रमण का कोई भी मामला नहीं था। ऐसे में ये चीन में पहचाने गए Monkey B Virus का ये पहला मानव संक्रमण का मामला है।

हालांकि इस वायरस की पहचान 1932 में हुई थी। इस वायरस का प्रसार सीधे संपर्क में आने और शारीरिक स्रावों के आदान-प्रदान से फैसला है। अस वायरस से संक्रमित मरीजों में मृत्यु दर 70 प्रतिशत से 80 प्रतिशत बताई गई है।