newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भारत-चीन सीमा विवाद : ट्रंप के मध्यस्थता की पेशकश को ड्रैगन ने ठुकराया, कही ये बात

सूत्रों के मुताबिक चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘चीन और भारत बातचीत और परामर्श के माध्यम से मुद्दों को ठीक से हल करने में सक्षम हैं।’

नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद मामले में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता की पेशकश को चीनी ने ठुकरा दिया है। चीन ने शुक्रवार को कहा कि दोनों देशों के बीच समस्याओं के समाधान के लिए मौजूदा संचार तंत्र मौजूद हैं।

PM Narendra Modi and President of China Xi Jinping

सूत्रों के मुताबिक चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘चीन और भारत बातचीत और परामर्श के माध्यम से मुद्दों को ठीक से हल करने में सक्षम हैं।’ एलएसी पर भारत-चीन के बीच टकराव को लेकर डोनाल्ड ट्रंप की ओर से दिए गए प्रस्ताव को लेकर सवाल पूछे जाने पर चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजिआन ने यह जवाब दिया।

बताते चले कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और चीन में जो चल रहा है उससे वह अच्छे मूड में नहीं हैं।अमेरिकी राष्ट्रपति के इस दावे पर सरकारी सूत्रों का कहना है कि हाल फिलहाल में दोनों ही नेताओं के बीच कोई भी बातचीत नहीं हुई है।