नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में सुरक्षा बलों ने चीन की एक और चाल को नाकाम करते हुए भारी मात्रा में असॉल्ट राइफलें बरामद की हैं। रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने रविवार को इस सफलता की जानकारी दी। सेना, असम राइफल्स और पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान ड्रोन, मेटल डिटेक्टर और खोजी कुत्तों का इस्तेमाल किया गया। यह कार्रवाई नमदाफा रिजर्व फॉरेस्ट क्षेत्र में की गई, जहां से बड़ी संख्या में मेड इन चाइना हथियार मिले हैं।
मेड इन चाइना असॉल्ट राइफलें बरामद
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अमित शुक्ला ने बताया कि नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान और बाघ अभयारण्य में मियाओ-विजयनगर मार्ग से सटे ’27 मील’ क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान 10 एमक्यू-81 असॉल्ट राइफलें और टाइप 81 असॉल्ट राइफलें बरामद की गईं। ऐसा माना जा रहा है कि ईस्टर्न नगा नेशनल गवर्नमेंट (ENNG) के उग्रवादियों ने पिछले साल आत्मसमर्पण करने से पहले इन हथियारों को जंगलों में छिपाकर रखा था। सुरक्षा एजेंसियों ने जानकारी दी कि चांगलांग में सक्रिय उग्रवादी समूह इन हथियारों की पिछले छह महीनों से तलाश कर रहे थे।
जंगल में छिपाए गए हथियार
लेफ्टिनेंट कर्नल अमित शुक्ला ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा, “घने जंगलों में छिपे इन हथियारों को बरामद कर उग्रवादियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया है। अभियान शुरू करने से पहले नमदाफा रिजर्व फॉरेस्ट में मौजूद पर्यटकों के लिए सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित किया गया था।”
सुरक्षा और शांति का संदेश
उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन को अत्यंत पेशेवर और सटीक तरीके से अंजाम दिया गया, जिससे यह सुनिश्चित किया गया कि हथियार विद्रोहियों के हाथ न लगें। रक्षा प्रवक्ता ने बताया, “यह अभियान सुरक्षा बलों के समर्पण और क्षेत्र में शांति बनाए रखने के प्रयासों को उजागर करता है।”