newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

LJP में छिड़ी राजनीतिक जंग के बीच चिराग पासवान का Audio वायरल, चाचा पारस को लेकर कही ये बात

Chirag Paswan’s Audio Viral: शुक्रवार को चिराग पासवान ने कहा कि, आज लोजपा के 5 सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की। हमने आयोग के सामने अपनी बातें रखी।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर चिराग पासवान का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में चिराग पटना में संजीव श्रीवास्तव से बात कर रहे हैं। बता दें कि संजीव श्रीवास्तव छात्र LJP के पूर्व अध्यक्ष हैं। उनसे हुई बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में चिराग संजीव से पार्टी कार्यालय पर बागी सांसदों के खिलाफ धरना चलाए रखने की बात कह रहे हैं। वहीं संजीव चिराग पासवान से कहते हैं कि, आप इन सबकी टेंशन ना लीजिएगा, अच्छा हुआ कचरा साफ हो गया। जिसपर चिराग ने कहा, सही बात…साफ हो गया। वहीं चिराग पासवान ने संजीव से कहा कि, आप वहां फ्रंट फुट पर देखिए, हम यहां तकनीकि रूप से लड़ाई लड़ रहे हैं। बता दें कि जब से चिराग पासवान के खिलाफ उनके चाचा पशुपति पारस और चचेरे भाई ने बगावत की है, उसके बाद से पटना में लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यालय के बाहर उनके खिलाफ धरना-प्रदर्शन का सिलसिला चल रहा है। वहां लगे पांच सांसदों के पोस्टर पर कालिख पोत दी गई थी।

Patna LJP Office

वायरल ऑडियो में चिराग कहते हैं कि तबीयत खराब थी और उसी के बीच यह बवाल हो गया, लेकिन जो भी होता है अच्छे के लिए होता है। वे श्रीवास्तव की इस बात से सहमति जताते हैं कि जो कचरा था, वो साफ हो गया। इसके बाद चिराग कहते हैं कि जो धरना-प्रदर्शन चल रहा है वह बढ़िया से चलते रहना चाहिए। इस पर श्रीवास्तव ने कहा कि वे पटना की टेंशन छोड़ कर केवल सिंबल लेने की कोशिश करें। चिराग कहते हैं कि वे यहां तकनीकी-कानूनी मामलों को देख रहे हैं, लेकिन पटना में कार्यालय वगैरह का ध्यान रखें और फ्रंट फुट पर रहें।

बता दें कि इस वायरल को लेकर NewsroomPost पुष्टि नहीं करता है।

वहीं शुक्रवार को चिराग पासवान ने कहा कि, “आज लोजपा के 5 सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की। हमने आयोग के सामने अपनी बातें रखी। हमने उनके संज्ञान में दिया कि 2019 में लोजपा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हुआ और मुझे ज़िम्मेदारी दी गई, हर 5 साल में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होता है।”

उन्होंने कहा कि, “कुछ लोगों को पार्टी से निलंबित किया गया है जिसमें 5 सांसद, 2 प्रदेश अध्यक्ष, 1 राष्ट्रीय महासचिव, 1 हमारी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। ये लोग कहीं न कहीं पार्टी के नाम पर दावा करने का प्रयास कर रहे हैं। इसलिए हम चुनाव आयोग के सामने आए।”