
नई दिल्ली। एक तरफ किसानों का कृषि बिलों को लेकर प्रदर्शन तेज होता जा रहा है तो वहीं भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच करीबी संबंध होने की जानकारी सामने आई है। बता दें कि किसान आंदोलन को लेकर सरकार की तरफ से कई राउंड वार्ता हो चुकी है। लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल पाया है, ऐसे में किसानों ने साफ कर दिया है कि केंद्र सरकार को इन बिलों को वापस लेना ही होगा। जबतक बिल वापस नहीं लिया जाता, तबतक प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं अब इंटेलिजेंस को जानकारी मिली है कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और हरियाणा के किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के संस्थापक गुरनाम सिंह चादुनी (BKU leader Gurnam Singh) से करीबी रिश्ता है। गौरतलब है कि गुरनाम सिंह कुरुक्षेत्र के एक प्रसिद्ध किसान नेता हैं। वह हरियाणा में किसानों के मुद्दों को लेकर कई आंदोलनकारी कार्यक्रम आयोजित करते आए हैं।
वहीं गुरनाम सिंह दूसरे राज्यों के किसान नेताओं के साथ समन्वय भी बनाकर रखते हैं। बता दें कि गुरनाम सिंह के केजरीवाल के साथ रिश्ते होने की बात सामने आने के बाद अब प्रदर्शन की भूमिका को लेकर केजरीवाल पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
Intel agencies are alleging that #GurnamSinghChaduni, farmer leader from #Haryana and founder (BKU/Gurnam) has a close relationship with @ArvindKejriwal , National Convener #AAP and Chief Minister #Delhi. pic.twitter.com/Yn1lAjH5nl
— IANS Tweets (@ians_india) December 12, 2020
वहीं गुरनाम की बात करें तो उन्होंने 2004 में बीकेयू/जी की स्थापना की थी। बीकेयू का यह गुट पहले टिकैत से संबद्ध था, लेकिन अब यह एक स्वतंत्र संगठन है।