Delhi Acid Attack: ‘अपराधियों की इतनी हिम्मत आखिर कैसे हो गई’, दिल्ली एसिड अटैक पर CM केजरीवाल का ट्वीट

Delhi Acid Attack: सीएम केजरीवाल ने घटना की निंदा करते हुए आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ”ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। अपराधियों की इतनी हिम्मत आख़िर हो कैसे गई? अपराधियों को सख़्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। दिल्ली में हर बेटी की सुरक्षा हमारे लिए महत्त्वपूर्ण है।”

Avatar Written by: December 14, 2022 3:52 pm

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के द्वारका मोड़ इलाके में बुधवार को स्कूली छात्रा पर तेजाब से हमला किया गया। बताया जा रहा है कि ये वारदात उस वक्त हुई, जब छात्रा स्कूल जा रही थी। पीड़िता 12वीं क्लास की छात्रा है। लड़की को घायल अवस्था में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में एडमिट करवाया गया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक पीड़ित लड़की और आरोपी लड़के की पहले से जान पहचान थी। फिलहाल पुलिस ने मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है, जबकि दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। इस मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि दो बाइक सवार शख्स दिखाई दे रहे है, जो कि स्कूल जा रही छात्रा पर एसिड फेककर निकल जाता है।

Delhi Acid Attack..

वहीं दिल्ली में एसिड अटैक पर सीएम केजरीवाल की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। सीएम केजरीवाल ने घटना की निंदा करते हुए आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ”ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। अपराधियों की इतनी हिम्मत आख़िर हो कैसे गई? अपराधियों को सख़्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। दिल्ली में हर बेटी की सुरक्षा हमारे लिए महत्त्वपूर्ण है।”

इस वारदात के बाद दिल्ली की केजरीवाल सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। चूंकि मामला राजधानी का है ऐसे में ये सवाल उठता है कि बेटियां दिल्ली में भी सुरक्षित नहीं है ये अपने आप में एक प्रश्नचिन्ह खड़े करता है। वहीं द्वारका मोड़ पर छात्रा के ऊपर एसिड अटैक को लेकर उपराज्यपाल ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा से बात की है। एलजी ने पुलिस कमिश्वर से पूरी वारदात पर रिपोर्ट भी मांगी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

Delhi Acid Attack.

उधर इस घटना पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर लिखा, ”द्वारका मोड़ के पास एक स्कूली छात्रा पर तेज़ाब फेंका। हमारी टीम पीड़िता की मदद के लिए अस्पताल पहुंच रही है। बेटी को इंसाफ़ दिलाएंगे। दिल्ली महिला आयोग सालों से देश में तेज़ाब बैन करने की लड़ाई लड़ रहा है। कब जगेंगी सरकारें?।