Ram Navami Clash News: गुजरात हिंसा पर CM भूपेंद्र पटेल हुए सख्त, 24 घंटे के भीतर वारदात की रिपोर्ट मांगी

Ram Navami Clash News: बता दें कि वडोदरा के फतेहपुरा में रामनवमी के दौरान बवाल काटने के मामले में पुलिस ने 20 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। गौरतलब है कि रामनवमी के दौरान शोभा यात्रा निकाली जा रही थी। इसी दौरान दो पक्षों के बीच झड़प की खबर सामने आई। वहीं देखते ही देखते बवाल इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों मे पत्थराबाजी शुरू हो गई।

Avatar Written by: March 31, 2023 5:45 pm
Bhupendra Patel

नई दिल्ली। रामनवमी (Rama Navami) के अवसर पर गुजरात, पश्चिम बंगाल समेत कई जगहों पर शोभा यात्रा के दौरान पथराव की घटना सामने आई। जिसके बाद कई इलाकों में हिंसा भड़क गई और उपद्रवियों ने जमकर बवाल काटा। इतना ही नहीं उपद्रवियों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की और आगजनी भी। वहीं कई इलाके में तनाव का माहौल अभी बना हुआ है। दूसरे दिन भी बंगाल और गुजरात में पत्थराबाजी की घटना सामने आई है। वहीं गुजरात हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सख्त हो गए हैं। उन्होंने 24 घंटे के भीतर व वारदात की पूरी रिपोर्ट मांगी है। इसके साथ ही सीएम भूपेंद्र पटेल ने पत्थरबाजों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। उन्होंने हिंसा वाले इलाकों में गैर निर्माण इमारतों पर बुलडोजर चलाने के भी बात कही है।

Vadodara

बता दें कि वडोदरा के फतेहपुरा में रामनवमी के दौरान बवाल काटने के मामले में पुलिस ने 20 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। गौरतलब है कि रामनवमी के दौरान शोभा यात्रा निकाली जा रही थी। इसी दौरान दो पक्षों के बीच झड़प की खबर सामने आई। वहीं देखते ही देखते बवाल इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों मे पत्थराबाजी शुरू हो गई।

बता दें कि वडोदरा हिंसा का वीडियो सामने आया था। जिसमें कुछ लोग अपने घरों की छत से शोभायात्रा पर पथराव करते हुए नजर आए थे। हालांकि सवाल ये उठता है कि घरों की छत इतने पत्थर जमा कहा से आते है क्योंकि अचानक से बवाल होता है तो उस वक्त घरों की छत के ऊपर इतने सारे पत्थर कहां से आते है? इसके अलावा सवाल ये भी है कि आखिर रामनवमी का दिन जिस दिन शोभा यात्रा निकाली जा रही थी उस दौरान इस तरह की घटना क्यों हुई?