newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ram Mandir Pran Prathishtha Invitation: प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण पर CM केजरीवाल का पहला रिएक्शन, रामनगरी जाने पर क्या बोले…

Delhi CM Arvind Kejriwal on Ram Mandir Pran Prathishtha Invitation: मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना’ पर सीएम केजरीवाल ने कहा, “…अब तक 82,000 से अधिक वरिष्ठ नागरिक इन ट्रेनों के माध्यम से अलग-अलग जगह तीर्थ यात्रा कर चुके हैं… 22 तारीख को जब अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो जाएगी उसके बाद हमारी कोशिश रहेगी कि अयोध्या के लिए हम ज्यादा से ज्यादा ट्रेनें भेज सकें।

नई दिल्ली। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समारोह में जाने को लेकर हर कोई उत्साहित है। इसी बीच राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) का पहला रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा 22 जनवरी के बाद सपरिवार अयोध्या जाऊंगा। मुझे औपचारिक निमंत्रण नहीं मिला है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से लेटर आया था उन्होंने कहा था कि टीम फाइनली इंविटेशन देने आएगी। वो तो आई नहीं.. लेटर में उन्होंने लिखा बहुत ज्यादा वीवीआईपी आएंगे… इसलिए सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए एक व्यक्ति को अनुमति है।

सीएम केजरीवाल ने कहा, मैं चाहता हूं अपनी पत्नी, बच्चों के साथ और मेरे माता-पिता को बहुत चाव चढ़ा हुआ है कि रामलला के दर्शन करने है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद अपने परिवार संग चले जाऊंगा। बता दें कि केजरीवाल सरकार ने मंगलवार को सभी दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक साथ सुदरकांड पाठ का आयोजन किया। खुद सीएम केजरीवाल अपनी पत्नी संग रोहिणी के प्राचीन बालाजी में सुंदर पाठ किया।

‘मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना’ पर सीएम केजरीवाल ने कहा, “…अब तक 82,000 से अधिक वरिष्ठ नागरिक इन ट्रेनों के माध्यम से अलग-अलग जगह तीर्थ यात्रा कर चुके हैं… 22 तारीख को जब अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो जाएगी उसके बाद हमारी कोशिश रहेगी कि अयोध्या के लिए हम ज्यादा से ज्यादा ट्रेनें भेज सकें। अयोध्या जाकर भगवान राम लला के दर्शन करने के लिए लोगों में बहुत उत्साह है… हमारी कोशिश होगी प्राण प्रतिष्ठा के बाद ज्यादा से ज्यादा ट्रेनें अयोध्या जा सके।”