newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Madhya Pradesh: खरगोन में हुए दंगे को लेकर शिवराज सिंह का बड़ा ऐलान, जिन लोगों ने फेंके थे पत्थर उनके साथ किया जाएगा ये काम

नई दिल्ली। रामनवमी के मौके पर देश के कई राज्यों से सांप्रदायिक झड़पों से जुड़ी कई घटनाएं सामने आई थी। रामनवमी के मौके पर निकाले गए शांतिपूर्ण जुलूस के दौरान मध्य प्रदेश के खरगोन (Khargone) से भी हिंसा की खबर सामने आई थी। एक तरफ जहां कांग्रेस समेत कई दल खरगोन हिंसा को लेकर सियासत …

नई दिल्ली। रामनवमी के मौके पर देश के कई राज्यों से सांप्रदायिक झड़पों से जुड़ी कई घटनाएं सामने आई थी। रामनवमी के मौके पर निकाले गए शांतिपूर्ण जुलूस के दौरान मध्य प्रदेश के खरगोन (Khargone) से भी हिंसा की खबर सामने आई थी। एक तरफ जहां कांग्रेस समेत कई दल खरगोन हिंसा को लेकर सियासत करने में जुटे हुए है और लगातार शिवराज सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे है। वहीं खरगोन मामले को लेकर मुख्यमंंत्री शिवराज सिंह चौहान  एक्शन मोड में नजर आ रहे है। इतना ही नहीं हिंसा के बाद शिवराज सरकार आरोपियों पर सख्त कार्रवाई भी कर रही है। इसी बीच खरगोन हिंसा को लेकर  सीएम शिवराज सिंह ने बड़ा ऐलान किया है। दरअसल उन्होंने कहा कि हिंसा में जिन लोगों के घर जले है, उन्हें राज्य सरकार बनवाएगी। साथ ही जिन लोगों ने घर जलाए है उनसे वसूली की जाएगी। सीएम शिवराज ने बयान मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती के कार्यक्रम के दौरान कही।

सीएम शिवराज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, आने वाले वक्त में हनुमान जयंती, गुड फ्राइडे, ईद हो  प्रेम से भाईचारे के साथ मनाए। सरकार सबके साथ है और जिन्होंने घर जलाए है उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। लेकिन जिनके घर जले है वो चिंता ना करें, मामा फिर से घर बनवाएगा। मगर जिसने घर जलाए है उनसे वसूली की जाएगी,छोडूंगा नहीं।

बीते दिन रविवार को रामनवमीं पर शोभायात्रा निकालने के दौरान सम्प्रदायिक विवाद देखने को मिला था। इस दौरान दंगाईयो ने पथराव, आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया। करीब रात 3 बजे तक अलग-अलग हिस्सों में आगजनी की घटनाएं देखने को मिली।