
लखनऊ। यूपी विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विधानसभा में समाजवादी पार्टी पर जोरदार निशाना साधा। सीएम योगी ने साफ कहा कि अगर महाकुंभ को भव्य बनाना अपराध है, तो उनकी सरकार ये अपराध करती रहेगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी भी महान कार्य को वैसे भी उपहास, विरोध और आखिरकार स्वीकृति के दौर से गुजरना पड़ता है। योगी ने सपा पर निशाना साधते हुए ये भी कहा कि इनको अकबर का किला तो पता था, लेकिन अक्षयवट और सरस्वती कूप के बारे में नहीं जानते थे। सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ के दौरान मेरी इच्छा थी कि विधानसभा के बजट सत्र का एक दिन प्रयागराज में हो, लेकिन पता था कि सपा इसका विरोध करेगी। योगी ने कहा कि किसी भी अच्छे काम का सपा कभी समर्थन नहीं कर सकती।
आज विधान सभा में… https://t.co/Pem98XkcO8
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 19, 2025
सीएम योगी ने सपा के साथ ही विपक्ष को भी निशाने पर लिया। योगी ने कहा कि प्रयागराज में संगम का पानी स्नान और आचमन करने लायक है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण करने वाला कंट्रोल रूम संगम पर लगातार काम कर रहा है। यूपी के सीएम ने आरोप लगाया कि संगम के जल के प्रदूषित होने के बारे में दुष्प्रचार किया गया, जिसमें सपा और विपक्ष के लोग शामिल हैं। सीएम योगी ने महाकुंभ के बारे में ये भी कहा कि ये समाज का आयोजन है। सरकार सिर्फ सेवक के तौर पर अपने दायित्व को निभा रही है। योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में मची भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिवारों से संवेदना जताई। उन्होंने कहा कि हमें अपनी जिम्मेदारी का अहसास है। अफवाहों को दरकिनार कर दुनियाभर ने महाकुंभ में सहभागिता निभाई है।
योगी आदित्यनाथ ने उर्दू संबंधी विवाद पर कहा कि विधानसभा की भाषा हिंदी है। किसी भी भाषा को थोपा नहीं जा रहा है। उन्होंने कहा कि सपा और विपक्ष के अन्य नेता सिर्फ उर्दू के बारे में बयान दे रहे हैं। योगी ने कहा कि हमने कार्यवाही में स्थानीय भाषाओं को जोड़ा है। ताकि ग्रामीण इलाकों के विधायकों को बोलने और समझने में आसानी हो। इससे पहले सपा विधायक और नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि उर्दू भी एक भाषा है। उन्होंने आरोप लगाने के अंदाज में कहा कि सीएम योगी ने हिंदू-मुस्लिम के एजेंडे को बढ़ाने के लिए उर्दू की बात की। माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि सीएम उर्दू से चिढ़ जाते हैं। इस पर बाद में योगी ने एक शेर ये कहते हुए सुनाया कि इसमें उर्दू नहीं है। योगी ने कहा- ‘बड़ा हसीन है इनकी जुबान का जादू, लगा के आग बहारों की बात करते हैं। जिन्होंने रात को चुन-चुन के बस्तियों को लूटा वही अब बहारों की बात करते हैं।’