
लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी फायरब्रांड इमेज की वजह से पहचाने जाते हैं। योगी आदित्यनाथ ने 2017 में जब यूपी की सत्ता संभाली, तो सबसे पहले उन्होंने कानून और व्यवस्था की हालत ठीक करने और बदमाशों को ठिकाने लगाने का काम शुरू किया। अपराधियों के घरों पर बुलडोजर एक्शन करके भी योगी आदित्यनाथ चर्चा में रहते हैं। अब योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों को फिर खुली चेतावनी दे दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने एबीपी न्यूज के कार्यक्रम में साफ कहा है कि अगर यूपी में कोई कानून को ठेंगा दिखाएगा, तो कानून भी अपराधी की गर्दन दबोचेगा। योगी ने कहा कि अब यूपी दंगामुक्त हो गया है। उन्होंंने और क्या कहा ये सुनिए।
WATCH | यूपी की GDP पहले की तुलना में दुगनी हुई- सीएम योगी https://t.co/smwhXUROiK#CMYogiAdityanath #UttarPradesh #ShikharSammelanOnABP pic.twitter.com/FPvovQKO5K
— ABP News (@ABPNews) October 29, 2024
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज यूपी दुर्दांत माफिया से मुक्त हो चुका है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्व की समाजवादी पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी की पहले क्या स्थिति थी, ये किसी से भी छिपा नहीं है। योगी ने कहा कि यूपी का नागरिक पहले कहीं जाता था, तो उसके सामने पहचान का संकट होता था। इसकी कीमत व्यापारियों और उद्योग करने वालों को चुकानी होती थी। उन्होंने कहा कि आज देश और दुनिया में आज कहीं जाएं, तो लोग जानेंगे कि यूपी का है और उनके मन में सम्मान पैदा होगा। योगी आदित्यनाथ ने ये भी कहा कि यूपी में बिना भेदभाव के नौकरी मिल रही है। उन्होंने कहा कि यूपी में बीजेपी की सरकार ने सरकारी और निजी क्षेत्र में रोजगार की संभावना को बढ़ाया। उन्होंने ये भी कहा कि आज निवेश हो रहा है, लेकिन पहले यूपी में कोई निवेश नहीं करना चाहता था। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि साढ़े सात साल में यूपी की तस्वीर बदली है।
WATCH | यूपी में योगी सरकार के 7 साल…सीएम ने बताया कितना बदला यूपी https://t.co/smwhXUROiK#CMYogiAdityanath #UttarPradesh #ShikharSammelanOnABP pic.twitter.com/QNXDV3eCL5
— ABP News (@ABPNews) October 29, 2024
योगी आदित्यनाथ का ताजा बयान इसलिए अहम है, क्योंकि यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। इन उपचुनाव में बीजेपी और पूर्वी सीएम अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी में ही मुख्य टक्कर होने जा रही है। समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में यूपी की 37 सीट पर जीत दर्ज की थी। वहीं, बीजेपी को 33 सीट पर जीत हासिल हुई थी। ऐसे में यूपी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव बीजेपी और समाजवादी पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बने हुए हैं।