newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: सीएम योगी कराने जा रहे हैं यूपी में अपनी तरह का सबसे बड़ा जनहित का प्रोग्राम, PM मोदी भी लेंगे हिस्सा

UP: सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 5 अगस्त को यूपी में अब तक का सबसे बड़ा राशन बांटने का कार्यक्रम होने जा रहा है। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत इस कार्यक्रम में यूपी के 80 लाख राशन कार्ड धारकों को राशन मिलेगा। इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी भी शिरकत और लाभार्थियों से बातचीत करेंगे।

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 5 अगस्त को यूपी में अब तक का सबसे बड़ा राशन बांटने का कार्यक्रम होने जा रहा है। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत इस कार्यक्रम में यूपी के 80 लाख राशन कार्ड धारकों को राशन मिलेगा। इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी भी शिरकत और लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। यूपी सरकार की ओर से बताया गया है कि प्रदेश में राशन की 80 हजार दुकानें हैं। इनमें से हर दुकान पर 5 अगस्त को 100 लाभार्थियों को राशन दिया जाएगा। पीएम मोदी इस कार्यक्रम के दौरान राशन लेने वाले गरीबों, जन प्रतिनिधियों और निगमों के पदाधिकारियों से बातचीत करेंगे। वह राशन लेने वाले लोगों से सरकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी लेंगे। सीएम योगी ने अपनी टीम-9 के अफसरों को इस योजना के लिए सभी जरूरी प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। ज्यादा से ज्यादा टीवी सेट और वीडियो वॉल जगह-जगह लगाए जाएंगे। ताकि आम लोग सीधे पीएम मोदी से आसानी से संवाद कर सकें और उनकी बात सुन सकें।

CM Yogi

बता दें कि मोदी सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत इस साल नवंबर तक मुफ्त राशन दिया जाना है। इसके अलावा यूपी सरकार अगस्त तक मुफ्त राशन दे रही है। यूपी की कुल आबादी करीब 25 करोड़ है। कोरोना काल में यहां हर महीने करीब 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। मोदी सरकार ने पिछले साल अप्रैल से लेकर जुलाई तक करीब 10 करोड़ कुंतल राशन मुफ्त दिया है।

सूत्रों के मुताबिक अगस्त के बाद भी गरीबों के लिए मुफ्त अनाज देने की योजना सीएम योगी जारी रख सकते हैं। इस बारे में विचार किया जा रहा है। नवंबर तक केंद्र सरकार की मुफ्त राशन योजना गरीबों के लिए चल ही रही है।