देश
Mahatma Gandhi Death Anniversary: CM योगी ने पुण्यतिथि पर बापू को दी श्रद्धांजलि, राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर अर्पित किए पुष्प
Mahatma Gandhi Death Anniversary: सीएम योगीआदित्यनाथ ने ट्वीट कर भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। ट्वीट में सीएम ने कहा कि बापू के समग्र चिंतन में मनुष्यता, स्वतंत्रता एवं समरसता का आह्वान है। उनकी शिक्षाएं रामराज्य और विश्व शांति की संकल्पना की सिद्धि का मार्ग प्रशस्त करती हैं।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने जीपीओ स्थित बापू की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित की। स्कूली बच्चों ने वैष्णव जन समेत कई भजन प्रस्तुत किए। राष्ट्र के कल्याण के लिए समर्पित रहे राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिमा के समक्ष कुछ देर बैठकर बच्चों के भजनों को भी सुना। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मौजूद रहे।
श्रद्धेय बापू को कोटि-कोटि नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि… pic.twitter.com/6cOauPEGI8
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 30, 2023
राष्ट्रपिता के चिंतन में मनुष्यता व समरसता का आह्वान
सीएम योगीआदित्यनाथ ने ट्वीट कर भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। ट्वीट में सीएम ने कहा कि बापू के समग्र चिंतन में मनुष्यता, स्वतंत्रता एवं समरसता का आह्वान है। उनकी शिक्षाएं रामराज्य और विश्व शांति की संकल्पना की सिद्धि का मार्ग प्रशस्त करती हैं।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
बापू के समग्र चिंतन में मनुष्यता, स्वतंत्रता एवं समरसता का आह्वान है।
उनकी शिक्षाएं रामराज्य और विश्व शांति की संकल्पना की सिद्धि का मार्ग प्रशस्त करती हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 30, 2023
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दी शुभकामनाएं-
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने लिखा, “हमें स्वच्छता और सफाई का मूल्य पता होना चाहिए।” त्याग व तपस्या के प्रेरणास्त्रोत, संसार को सत्य, अहिंसा और स्वच्छता हेतु प्रेरित करके विश्व को शान्ति का मार्ग दिखाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
“हमें स्वच्छता और सफाई का मूल्य पता होना चाहिए।”
त्याग व तपस्या के प्रेरणास्त्रोत, संसार को सत्य, अहिंसा और स्वच्छता हेतु प्रेरित करके विश्व को शान्ति का मार्ग दिखाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। #MahatmaGandhi pic.twitter.com/D4wvEAY0rS
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) January 30, 2023
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ट्वीट कर लिखा, ”पूरे विश्व को शांति, अहिंसा और स्वच्छता का पाठ पढ़ाने वाले, हम सबके प्रेरणास्रोत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत शत नमन।”
पूरे विश्व को शांति, अहिंसा और स्वच्छता का पाठ पढ़ाने वाले, हम सबके प्रेरणास्रोत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत शत नमन।#MahatmaGandhi pic.twitter.com/G6a1CkyjSk
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) January 30, 2023