नोएडा। नोएडा पुलिस ने गुरुवार को एक वीडियो को शेयर और लाइक करने और कथित तौर पर दर्जी कन्हैयालाल की हत्या का समर्थन करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिनकी राजस्थान के उदयपुर में दो लोगों द्वारा बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान नोएडा सेक्टर-168 के ग्राम छपरौली निवासी आसिफ खान के रूप में हुई है।नोएडा पुलिस को शिकायत मिली थी कि फेसबुक पर कन्हैयालाल हत्याकांड का एक वीडियो पोस्ट किया गया था और आसिफ ने हत्या के पक्ष में समर्थन और टिप्पणी की। पुलिस ने आईपीसी की धारा 505(2) और 295ए के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपी को तुरंत पकड़ने के लिए एक पुलिस दल का गठन किया गया।
पुलिस ने कहा, “आसिफ को एक्सप्रेसवे नहर के नजदीकी इलाके से पकड़ा गया है। हमने वह सेल फोन बरामद किया है, जिसका इस्तेमाल उसने संदेश पोस्ट करने के लिए किया था।” पुलिस ने कहा कि वे उसे अदालत में पेश करेंगे।
उदयपुर में हुई कन्हैयालाल की हत्या से जुड़े हेट वीडियो पर लिखा था ‘बहुत अच्छा किया भाई’ , अब पुलिस ने पकड़ा pic.twitter.com/ydVlVJfpIv
— Newsroom Post (@NewsroomPostCom) June 30, 2022
बता दें कि बीते 28 जून को दर्ज़ी कन्हैयालाल की दिनदहाड़े दो लोगों ने गला रेतकर हत्या कर दी थी। कन्हैयालाल की हत्या के बाद राज्य की अशोक गहलोत सरकार और उदयपुर पुलिस विवादों में घिर गई थी। हालांकि पुलिस ने उनके हत्या के आरोपी रियाज़ मोहम्मद अख्तारी और गौस मोहम्मद को मंगलवार को गिरफ्तार को ही धर दबोचा लिया था। बता दें कि इलाके में धारा 144 लगी हुई है। साथ ही इंटरनेट सेवा को भी बंद किया गया है।