newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

North East Election Result: पूर्वोत्तर में BJP के आगे ढेर कांग्रेस, PM मोदी रात 8 बजे करेंगे पार्टी कार्यालय में करेंगे संबोधन

North East Election Result: नागालैंड में बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन की सरकार बनती हुई नजर आ रही है। इसके अलावा मेघालय में त्रिशंकु नतीजे बनते दिख रहे हैं। ऐसे में यह कहना उचित रहेगा कि पूर्वोत्तर के तीनों ही राज्यों में बीजेपी सभी दलों पर भारी पड़ चुकी है।

नई दिल्ली। शायद आपको याद हो कि मेघालय में चुनावी रैली को संबोधित करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि, ‘देश कह रहा है कि मोदी तेरा कमल खिलेगा, लेकिन ये कह रहे हैं कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी’। याद दिला दें कि पवन खेड़ा की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने मोदी तेरी कब्र तेरी क्रब खुदेगी जैसे शर्मनाक नारे लगाए थे। वहीं, अब जब मेघायल, नागालैंड और त्रिपुरा के विधानसभा चुनाव के नतीजों के रूझानों ने पीएम मोदी के उक्त वाक्य कि मोदी तेरा कमल  खिलेगा के नारे को चरितार्थ कर दिया है। बता दें कि पूर्वोत्तर के तीनों ही राज्यों में कमल खिलता हुआ नजर आ रहा है। त्रिपुरा में एक बार फिर से बीजेपी कमबैक करती हुई नजर आ रही है। माणिक साहा चुनाव जीत चुके हैं। वही ईसाई बहूल राज्य नागालैंड में बीजेपी का कमल खिलता हुआ नजर आ रहा है।

BJP

बता दें कि नागालैंड में बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन की सरकार बनती हुई नजर आ रही है। इसके अलावा मेघालय में त्रिशंकु नतीजे बनते दिख रहे हैं। ऐसे में यह कहना उचित रहेगा कि पूर्वोत्तर के तीनों ही राज्यों में बीजेपी सभी दलों पर भारी पड़ चुकी है। वहीं देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस की स्थिति अगर तीनों ही राज्यों में बात करें, तो पार्टी का सफाया हो चुका है। कांग्रेस अपनी सीट बचाने में भी नाकाम साबित हुई है। हालांकि, महाराष्ट्र से कांग्रेस के लिए अच्छी खबर आई। जहां पार्टी ने बीजेपी की परंपरागत सीट कसबा पैठ ने पार्टी ने जीत दर्ज की है। जिसे लेकर कांग्रेस में थोड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है, लेकिन पूर्तोत्तर में कांग्रेस को निराशा हाथ लगी है। वहीं, मेघालय की अगर बात करें, तो मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा कि अभी हम स्पष्ट रूप से नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, मौजूदा सियासी परिदृश्य त्रिशंकु नतीजों के बनती दिख रही है।

PM modi

वहीं, इस बीच खबर है कि पीएम मोदी शाम आठ बजे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। जहां वे पार्टी कैडर को उत्साहित करेंगे। ध्यान रहे कि गुजरात में बंपर जीत के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में पार्टी कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया था कि आने वाला साल अमृतकाल से परिपूर्ण होने जा रहा है। जिसमें पार्टी को अपार सफलता मिलेगी। वहीं, पूर्वोत्तर के तीनों ही सूबों में बीजेपी के प्रदर्शन को देखकर यह कहना उचित रहेगा कि पीएम मोदी का वाक्य़ चरितार्थ साबित होता हुआ नजर आ रहा है। बहरहाल, अब देखना होगा कि पीएम मोदी अपने संबोधन में किन- किन मसलों का जिक्र करते हैं।